TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

भारत-पाक मूल के रेसलर को पूर्व WWE सुपरस्टार ने घोड़े से बांधकर घसीटा, देखें मजेदार वीडियो

TNA Final Resolution में इस बार एक अनोखी घटना देखने को मिली. पूर्व WWE रेसलर ने वापसी करते हुए फेमस स्टार को घोड़े पर बांधकर खूब मजा चखाया. यह खास वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हो रहा है.

पूर्व WWE स्टार के साथ घटी अनोखी घटना

Former WWE Stars: TNA का Final Resolution इवेंट बहुत ही शानदार रहा. WWE के कुछ स्टार्स ने इसमें अपना दम दिखाया. साथ ही साथ पूर्व WWE स्टार्स ने भी जलवा बिखेगा. भारत-पाक मूल के रेसलर मुस्तफा अली की हालत इस बार एलियाह ने खराब की. आपको बता दें एलियाह ने 2014 से 2023 तक इलायस नाम से WWE में काम किया था. अली भी WWE में अपने तगड़े काम के लिए जाने जाते हैं. Final Resolution में इस बार एक मजेदार चीज देखने को मिली. एलियाह घोड़े पर बैठकर रस्सी से बांधकर अली को खींचकर ले गए. उनका यह खास वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हो रहा है.

Final Resolution में पूर्व WWE स्टार के साथ मजेदार घटना

Final Resolution में 8-मैन टैग टीम मैच हुआ था. वहां पर घोड़े पर सवार होकर एलियाह पहुंचे. उन्होंने मैच का रुख ही मोड़ दिया. अली को वह घसीटकर मैच के बीच में ही बाहर ले गए. देखा जाए तो इस तरह की मजेदार घटनाएं रेसलिंग में बहुत कम देखने को मिलती हैं. दरअसल मैच में रासकल्ज और ऑर्डर फोर के बीच लड़ाई चल रही थी. इस दौरान मुस्तफा का फैक्शन बिखरने लग गया था. यह चीज देखकर अली ने पीछे हटने का फैसला किया. अली का यह कदम गलत साबित हुआ. उनके पीछे से एलियाह घोड़े पर बैठकर आ गए. उन्होंने अली के पैरों को रस्सी से और फिर काठी से बांधा. इसके बाद वह अली को लेकर चले गए. ऐसा लग रहा था कि घसीटते हुए कोई सामान एलियाह के पीछे जा रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के विरोधी का दावा, करियर के आखिरी मैच में बुरी तरह हराने की खाई कसम

---विज्ञापन---

Final Resolution में WWE स्टार को मिली सफलता

Final Resolution इवेंट WWE NXT स्टार चेनिंग स्टेक्स लोरेंजो के लिए बहुत बढ़िया रहा. उनका स्टीव मैकलिन के साथ TNA इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. तगड़े मुकाबले में लोरेंजो ने मैकलिन को हराकर अपने करियर में पहली बार इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीत ली. सबसे बड़ी बात है कि लोरेंजो इस समय NXT हैरीटेज कप चैंपियन भी हैं. अब वह डबल चैंपियन बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-Survivor Series के बाद SmackDown के पहले शो के जरिए 3 बड़ी बातें जो WWE ने इशारों-इशारों में बताईं


Topics:

---विज्ञापन---