Royal Rumble Match: WWE Royal Rumble 2026 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. 31 जनवरी को सऊदी अरब में फैंस को तगड़ा इवेंट देखने को मिलेगा. इसे लेकर सभी उत्साहित है. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर हमेशा की तरह सभी की नजरें टिकी हैं. मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री करने वाले पहले रेसलर का नाम सामने आ गया है. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में पूर्व WWE चैंपियन ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने फैंस को खुश किया.
पूर्व WWE चैंपियन की बड़ी घोषणा
पिछले हफ्ते कोडी रोड्स को SmackDown में Three Stages of Hell मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी. जेकब फाटू की वजह से कोडी को झटका लगा था. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में मैकइंटायर ने पहले खुलासा किया कि रोड्स को रीमैच नहीं मिलेगा. कोडी ने बाद में टाइटल दोबारा हासिल करने के लिए अपनी दूसरी योजना का खुलासा किया. उन्होंने ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया कि वो सऊदी अरब में होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में एंट्री करेंगे. उन्होंने कहा कि वो अपने करियर में तीसरी बार रंबल मैच जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE रिजल्ट्स: Roman Reigns के साथी की शर्मनाक हार, कंपनी के नए चैंपियन को लगा झटका
---विज्ञापन---
कोडी रोड्स को रंबल मैच में मिल चुकी है सफलता
कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से उनका करियर जबरदस्त रहा है. कंपनी ने उन्हें तगड़ा पुश दिया. कोडी ने 2023 और 2024 का रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया था. उन्होंने रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस के ऐतिहासिक 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत भी किया. कोडी ने अब इस साल भी रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है. देखना होगा कि वो मुकाबला जीत पाएंगे या नहीं. अगर उन्हें जीत मिलती है तो वो तीन बार रंबल मैच जीतने वाले दूसरे रेसलर बन जाएंगे. इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ स्टीव ऑस्टिन हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown Results, 16 जनवरी, 2026: खूंखार रेसलर ने ढाया कहर, Randy Orton ने दिग्गज को दी करारी हार