TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

2025 खत्म होने से पहले WWE को मिला नया चैंपियन, 31 साल के फेमस स्टार ने करियर में रचा इतिहास

WWE SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड पहले से रिकॉर्ड कर लिया गया है. वहां पर एक फेमस स्टार ने चैंपियनशिप जीतकर अपने करियर में बड़ा कारनामा किया है.

WWE के फेमस स्टार को मिली बड़ी सफलता

WWE New Champion: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया गया था. शो में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलीं. कोडी रोड्स का जबरदस्त सैगमेंट हुआ. मेन इवेंट में WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिला. शो एक्शन से भरपूर था. खैर आने वाला 26 दिसंबर का एपिसोड भी पहले से रिकॉर्ड कर लिया गया है, जिसके जरिए एक बड़ा स्पॉइलर सामने आया है. 31 साल के कार्मेलो हेज नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने इल्जा ड्रेगनोव के 70 दिनों के टाइटल रन का अंत कर दिया है.

WWE में कार्मेलो हेज को मिली सफलता

क्रिसमस के चलते WWE द्वारा वीकली शो पहले ही रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. 26 दिसंबर को होने वाले SmackDown की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं. अगले हफ्ते इल्जा ड्रेगनोव के ओपन चैलेंज की चुनौती देने के लिए कार्मेलो हेज आए. पहले भी वो दो बार चुनौती पेश कर चुके हैं. तीसरी बार उनकी किस्मत चमक गई है. इस बार हेज ने इल्जा को हराकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है. 2024 में मेन रोस्टर में आने के बाद से हेज का ये पहला टाइटल है. उन्होंने अपने करियर में इतिहास रच दिया है. कंपनी ने हेज को जल्दी चैंपियन बनाकर ये बता दिया है कि वो फ्यूचर स्टार हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender 2025: इन खतरनाक मुकाबलों का रहा बोलबाला, देखें टॉप-10 लिस्ट

---विज्ञापन---

WWE SmackDown में इस हफ्ते हुआ बड़ा मैच

SmackDown में पिछले हफ्ते इल्जा ड्रेगनोव के ऊपर जॉनी गार्गानो और टाम्सो सिएम्पा ने हमला किया था. उन्हें बचाने के लिए कार्मेलो हेज आए थे. इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में इल्जा और कार्मेलो ने गार्गनो और सिएम्पा के खिलाफ मैच लड़ा. मुकाबला बहुत जबरदस्त रहा. चारों स्टार्स ने अपना खूब दम दिखाया. गार्गानो और सिएम्पा ने मैच में चीटिंग की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. अंत में इल्जा और जॉनी ने जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown Results, 19 दिसंबर, 2025: John Cena की हुई तारीफ, Cody Rhodes की उड़ी धज्जियां


Topics:

---विज्ञापन---