Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE में Brock Lesnar की वापसी का खुला दरवाजा, 2025 के अंतिम सबसे बड़े शो से पहले देंगे रिंग में दस्तक

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी. इसके बाद से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. सभी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर अब एक अच्छी खबर सामने आई है. आइए आपको बताते हैं कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है.

WWE

Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दिया था. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद Wrestlepalooza 2025 में सीना और लैसनर के बीच मैच हुआ था. वहां पर लैसनर ने एकतरफा जीत दर्ज की. उन्होंने कुल सात एफ-5 सीना को लगाए. हैरान करने वाली बात है कि इसके बाद से टीवी पर लैसनर दिखाई नहीं दिए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खैर लैसनर की वापसी को लेकर अब एक बढ़िया खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि वह जल्द ही वापस रिंग में आने वाले हैं.

WWE रिंग में कब आएंगे ब्रॉक लैसनर?

Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने ब्रॉक लैसनर की वापसी पर बड़ा खुलासा किया है. मैल्टज़र ने कहा कि लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी की वापसी बहुत जल्द होने वाली है. कहा गया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में दोनों रिंग में दिख सकते हैं. Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को है और इससे पहले द बीस्ट रिंग में आकर फैंस को सरप्राइज देंगे.

---विज्ञापन---

रिपोर्ट के मुताबिक,”मेंस वॉरगेम्स में सीएम पंक, जे उसो, रोमन रेंस, जेकब फाटू, जिमी उसो/ एलए नाइट की टक्कर सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉक लैसनर और ऑस्टिन थ्योरी से होनी थी. फाटू बाहर होते हैं तो नाइट और जिमी का होना तर्कसंगत होगा. रॉलिंस बाहर हो गए हैं तो लोगन पॉल उनकी जगह आ गए हैं. टीवी में अभी तक लैसनर और थ्योरी के बारे में कोई संकेत टीज नहीं किया गया है लेकिन यह एंगल अगले कुछ हफ्तों में सामने आएंगे”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Roman Reigns सहित 4 स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE Survivor Series 2025: WarGames मैच का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए

Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर को मिला था पॉल हेमन का साथ

Wrestlepalooza 2025 से पहले SmackDown के एक एपिसोड में बैकस्टेज ब्रॉक लैसनर की मुलाकात पॉल हेमन से हुई थी. हेमन के साथ ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड भी थे. लैसनर ने हेमन से कहा कि दोनों की बात जल्द होगी. इसके बाद Wrestlepalooza 2025 में जॉन सीना के खिलाफ मैच से पहले लैसनर को इंट्रोड्यूज करने के लिए हेमन ने एंट्री की थी. उन्हें अचानक रिंग में देखकर सभी चौंक गए थे.

ये भी पढ़ें:-WWE ने John Cena को लेकर किया बड़ा ऐलान, Raw के एपिसोड में फैंस को मिलेगा तोहफा


Topics:

---विज्ञापन---