Drew McIntyre: 9 जनवरी 2026 को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप डिफेंड की थी. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ और अंत में मैकइंटायर ने जीत दर्ज की. मैकइंटायर ने अपने करियर में पहली बार इस टाइटल को हासिल किया. उन्होंने कोडी के 159 दिनों के टाइटल रन का अंत किया. खैर हाल ही में एक रिपोर्ट में खबर सामने आई थी कि मैकइंटायर ज्यादा लंबे समय तक चैंपियन नहीं रहेंगे. ये भी बताया गया कि शायद वो रेसलमेनिया 42 से पहले टाइटल हार सकते हैं. अब उनके फैंस और मैकइंटायर के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को लेकर खुशखबरी
ड्रू मैकइंटायर पिछले कुछ सालों से अच्छा काम कर रहे हैं. कोडी रोड्स के खिलाफ पहले भी उन्हें मौके मिले थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. अब जाकर कंपनी ने उन्हें बड़ा पुश दिया है. फिलहाल सभी को देखना है कि बतौर चैंपियन मैकइंटायर कैसा काम करते हैं. BodySlam.Net की रिपोर्ट के अनुसार रेसलमेनिया 42 तक मैकइंटायर चैंपियन बने रहेंगे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मेगा इवेंट में वो बतौर चैंपियन उतरेंगे. उनके कोडी रोड्स के साथ रीमैच की संभावना भी है. आगे जाकर देखना होगा कि मैकइंटायर के लिए WWE ने क्या प्लान बनाया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Triple H ने Royal Rumble 2026 से पहले WWE में 6 फुट 1 इंच के खतरनाक रेसलर की कराई एंट्री, फैंस हुए खुश!
---विज्ञापन---
WWE Royal Rumble 2026 में किसके साथ होगा ड्रू मैकइंटायर का मैच?
Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. पहली बार यूएस से बाहर इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. सऊदी के साथ WWE ने बड़ी डील साइन की है. इस लिहाज से देखा जाए तो वहां पर फैंस को तगड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं. ड्रू मैकइंटायर भी वहां पर एक्शन में नज़र आएंगे. वो भी अपने टाइटल को दांव पर लगाएंगे. आगामी Saturday Night's Main Event में डेमियन प्रीस्ट, ट्रिक विलियम्स, सैमी ज़ेन और रैंडी ऑर्टन के बीच फैटल 4वे मैच होगा. इस मुकाबले को जीतने वाले स्टार को रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीतने वाले 10 स्टार्स, Brock Lesnar के पास दिग्गज की बराबरी का मौका