TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

WWE Royal Rumble 2026 में बड़े मैच में AJ Styles का दांव पर लगा करियर, Gunther कर सकते हैं रिटायर

WWE Royal Rumble 2026 बहुत ही शानदार होने वाला है. शो में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच भी होगा. इसके अलावा कंपनी ने एक और तगड़े मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE Royal Rumble 2026

WWE Royal Rumble 2026: WWE में 2025 गुंथर के लिए शानदार रहा था. उन्होंने जॉन सीना और गोल्डबर्ग को रिटायर किया. मौजूदा समय में वो सबसे बड़े हील के रूप में काम कर रहे हैं. एरीना में फैंस उन्हें खूब बू करते हैं. ऐसा लगता है कि अब वो एक और दिग्गज को रिटायर करने वाले हैं. एजे स्टाइल्स का करियर अब दांव पर लग गया है. दोनों के बीच एक बार फिर मैच देखने को मिलेगा. WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों का मुकाबला ऑफिशियल किया गया.

WWE Raw में हुआ शानदार सैगमेंट

Raw की शुरुआत इस हफ्ते गुंथर ने की. उन्होंने जॉन सीना के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने एजे स्टाइल्स का मजाक उड़ाया. गुंथर ने पिछले हफ्ते स्टाइल्स को हराया था. द रिंग जनरल ने आगामी रॉयल रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया. इसके बाद एजे स्टाइल्स ने एंट्री की. स्टाइल्स ने कहा कि अभी उनकी राइवलरी खत्म नहीं हुई और उन्हें रीमैच चाहिए. गुंथर ने पहले मना कर दिया. कुछ देर बाद गुंथर ने कहा कि अगर स्टाइल्स मुकाबले में अपना करियर दांव पर लगाएंगे तो वो मैच के लिए तैयार हैं. स्टाइल्स ने शो के बीच में ही गुंथर की चुनौती को स्वीकार किया. कंपनी ने दोनों के बीच Royal Rumble 2026 में मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. अब अगर स्टाइल्स की हार होगी तो फिर उन्हें रिटायरमेंट लेना पड़ेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के भाई सहित 13 WWE स्टार्स ने 2026 Royal Rumble मैच में एंट्री का किया ऐलान, John Cena का दुश्मन भी शामिल

---विज्ञापन---

पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स की हुई हार

पिछले हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और गुंथर के बीच मैच हुआ था. दोनों ने तगड़ा मैच फैंस को दिया. स्टाइल्स ने एक मौके पर गुंथर को टैपआउट करा दिया था, लेकिन रेफरी इस चीज को देख नहीं पाए. स्टाइल्स को इसके बाद गुंथर ने लो-ब्लो लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. गुंथर ने इस बार चीटिंग से जीत दर्ज की. इस वजह से ही स्टाइल्स ने रीमैच की मांग की. अब देखना होगा कि अगले हफ्ते स्टाइल्स जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE में 1300 से ज्यादा मैच लड़ने वाला दिग्गज बना विलेन, साथी को धोखा देकर टाइटल मैच में हराया


Topics:

---विज्ञापन---