WWE Raw: क्रिसमस की वजह से WWE ने अपने कुछ वीकली शोज को पहले से रिकॉर्ड कर लिया था. 29 दिसंबर (भारत में 30 दिसंबर) को होने वाला Raw का शो लाइव आएगा. ये 2025 का अंतिम रेड ब्रांड का एपिसोड भी होगा. कंपनी ने इसे शानदार बनाने के लिए पहले से कुछ ऐलान कर दिए हैं. शो में अब काफी मजा आने वाला है. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए शो को हाइप किया. उन्होंने ये भी बताया कि रेड ब्रांड में क्या-क्या होने वाला है.
WWE Raw के एपिसोड में होंगे धमाकेदार मुकाबले
हाल ही में जे उसो और जिमी उसो का रीयूनियन हुआ है. दोनों की टैग टीम डिवीजन में वापसी भी हो गई है. Raw के आगामी एपिसोड में दोनों वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली का सामना करेंगे. कंपनी ने इसका पहले ही ऑफिशियल ऐलान कर दिया था. इसके अलावा स्टेफनी वकेर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को राकेल रॉड्रिगेज और निकी बैला के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. इस मैच के बारे में भी कंपनी ने पहले जानकारी दे दी थी.
---विज्ञापन---
एडम पीयर्स ने कहा कि द विज़न ज्वाइन करने के बाद ऑस्टिन थ्योरी अपना पहला मैच लड़ेंगे. उनका मुकाबला रे मिस्टीरियो के साथ तय किया गया है. थ्योरी ने इस हफ्ते ब्रॉन्सन रीड के साथ मिलकर सीएम पंक और मिस्टीरियो को हराया था. शो की शुरुआत द विज़न द्वारा की जाएगी. ब्रॉन ब्रेकर के ऊपर सभी की नजरें होंगी. वो पंक के ऊपर जरूर निशाना साधेंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Goldberg Networth: WWE से संन्यास ले चुके गोल्डबर्ग हैं अरबों के मालिक, रेसलिंग के साथ-साथ बिजनेस से बने अमीर
द उसोज़ बन सकते हैं नए चैंपियंस
Raw के आगामी एपिसोड में सभी की नजरें द उसोज़ के ऊपर होंगी. जे उसो और जिमी उसो ने पिछले हफ्ते न्यू डे को मात दी थी. अब दोनों स्टार्स एजे स्टाइल्स और ड्रेगन ली को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल कर सकते हैं. कंपनी द्वारा साल के अंत में जे और जिमी को बड़ा पुश दिया जा सकता है. WWE द्वारा अब टैग टीम डिवीजन को मजबूत किए जाने के बारे में सोचा जा रहा है. इस वजह से शायद उसोज़ को टाइटल दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में ये 6 स्टार्स रहे बदकिस्मत, एक इंजरी ने पूरा साल कर दिया बर्बाद