WWE Champions: WWE में मौजूदा समय में कई मजेदार स्टोरालाइन चल रही है. स्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश मिल रहा है. हाल ही में जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच लड़ा था. अब WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल 31 जनवरी 2026 को होगा. इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसका बिल्डअब भी जल्द शुरू हो जाएगा. मौजूदा समय में कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनकी चैंपियनशिप पर तलवार लटकी हुई है. यहां हम पांच स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो बहुत जल्द अपना टाइटल हार सकते हैं.
सीएम पंक
सीएम पंक ने 1 नवंबर 2025 को जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. द विज़न से उनकी मौजूदा समय राइवलरी चल रही है. ब्रॉन ब्रेकर के साथ 5 जनवरी 2025 को Raw में पंक का मैच होना है. आप सभी जानते हैं कि ब्रेकर फ्यूचर स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. इस बार ऐसा लगता है कि वह नए चैंपियन बन जाएंगे. पंक की बादशाहत का अंत हो सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में आया Vince McMahon के चेले का तूफान, 7 महीने बाद नए लुक में वापसी कर दिग्गज को चटाई धूल
---विज्ञापन---
स्टेफनी वकेर
स्टेफनी वकेर का विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रन भी शानदार रहा है. निकी बैला और राकेल रॉड्रिगेज के साथ उनकी राइवलरी चल रही है. हाल ही में हुए सर्वाइवर सीरीज में लिव मॉर्गन ने वापसी की. इसके बाद Raw के एपिसोड में बैकस्टेज उनकी मुलाकात वकेर से हुई थी. मॉर्गन ने टाइटल दोबारा जीतने के इरादे वहां पर जाहिर कर दिए थे. आगे जाकर वकेर की बादशाहत का अंत मॉर्गन कर सकती है.
वायट सिक्स
वायट सिक्स के जो गेसी और लूमिस इस समय WWE टैग टीम चैंपियन हैं. वायट सिक्स की राइवलरी सोलो सिकोआ के MFT ग्रुप से चल रही है. सिकोआ कह चुके हैं कि वो अंकल हाउडी का सबकुछ लेकर रहेंगे. उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीतने की धमकी भी दी है. MFT को इस समय बड़े पुश की जरूरत है. कंपनी शायद बहुत जल्द उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप दे देगी. ऐसे में कहा जा सकता है कि गेसी और लूमिस के टाइटल रन का अंत हो सकता है.
ओबा फेमी
ओबा फेमी ने हाल ही में रिकी सेंट्स को हराकर अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियनशिप जीती. फेमी ने हाल ही में हुए Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ा था. वहां पर उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ. बहुत जल्द फेमी मेन रोस्टर का हिस्सा बनने वाले हैं. इसके लिए उन्हें अपना टाइटल भी छोड़ना पड़ेगा. रिकी सेंट्स को दोबारा चैंपियन बनाया जा सकता है.
काबुकी वॉरियर्स
ओस्का और कायरी सेन के पास विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है. दोनों ने कुछ समय पहले ही टाइटल अपने नाम किया था. रिया रिप्ली और इयो स्काई की जोड़ी मौजूदा समय में सभी को पसंद आ रही है. इनका मुकाबला 5 जनवरी 2026 को Raw के एपिसोड में ओस्का और सेन से होगा. कंपनी द्वारा रिप्ली और स्काई को टैग टीम चैंपियन बनाया जा सकता है. ओस्का और सेन के टाइटल रन का जल्द ही अंत हो सकता है.
मैक्सिकन डुप्री
सर्वाइवर सीरीज से पहले ही मैक्सिकन डुप्री ने बैकी लिंच को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. ट्रिपल एच अचानक डुप्री को चैंपियन बना देंगे, ये किसी ने सोचा नहीं था. बैकी लिंच कह चुकी हैं कि वो अपना टाइटल वापस लेकर रहेंगी. डुप्री का टाइटल रन शायद ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा. लिंच दोबारा उनके खिलाफ जाकर चैंपियनशिप जीत सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन Cody Rhodes ने की सारी हदें पार, दुश्मन के घर पर जाकर किया खतरनाक हमला