TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

WWE के इन 7 मौजूदा चैंपियंस को लगेगा झटका! जनवरी, 2026 में खत्म हो सकती है बादशाहत

जनवरी, 2025 में WWE के बड़े इवेंट्स होने वाले हैं. वीकली एपिसोड के लिए भी बड़े चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया गया है. कुछ स्टार्स के टाइटल पर अब खतरा मंडरा रहा है. इनकी बादशाहत जल्द ही खत्म हो सकती है.

इन WWE स्टार्स के टाइटल पर मंडराया खतरा

WWE Champions: WWE में 2025 में चीजें काफी साधारण रहीं. पूरे साल जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चला. अब सभी की नजरें 2026 पर टिकी हैं. कंपनी ने इसे शानदार बनाने के संकेत दे दिए हैं. जनवरी में बहुत कुछ होने वाला है. इसके अलावा 31 जनवरी को साल की शुरुआत का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल भी होगा. इस महीने कुछ स्टार्स को झटका भी लग सकता है. ये अपने WWE टाइटल को गंवा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

सीएम पंक

5 जनवरी 2025 को होने वाला Raw का एपिसोड जबरदस्त होने वाला है. उस दिन Raw के नेटफ्लिक्स पर जाने की पहली सालगिरह मनाई जाएगी. शो में सीएम पंक अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. मुकाबले में ब्रेकर जीत के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. पंक की बादशाहत खत्म कर वो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-7 साल के रिलेशनशिप के बाद WWE की मौजूदा चैंपियन ने रचाई शादी, जश्न में शामिल हुए रेसलिंग के अन्य साथी

---विज्ञापन---

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने समरस्लैम 2025 में जॉन सीना को हराकर अपने करियर में दूसरी बार अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. इसके बाद से उनका टाइटल रन अच्छा रहा. पिछले कुछ महीनों से उनकी राइवलरी ड्रू मैकइंटायर के साथ चल रही है. दोनों के बीच मुकाबले भी हो चुके हैं. वहां पर मैकइंटायर को सफलता नहीं मिली. 9 जनवरी को SmackDown के एपिसोड में कोडी टाइटल को ड्रू के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. इस बार कोडी की हार हो सकती है.

मैक्सिकन डुप्री

नवंबर 2025 में मैक्सिकन डुप्री ने बैकी लिंच को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. बैकी ने अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ा है. दोनों की राइवलरी जबरदस्त चल रही है. 5 जनवरी को Raw के एपिसोड में डुप्री अपने टाइटल को बैकी के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस बार मैक्सिकन को हराकर बैकी अपने टाइटल को वापस ले सकती हैं.

काबुकी वॉरियर्स

5 जनवरी को Raw के एपिसोड में काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और कायरी सेन अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और इयो स्काई के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस मैच में रिया और स्काई जीत की प्रबल दावेदार हैं. इनकी जोड़ी को फैंस का खूब समर्थन मिल सकता है. दोनों बेबीफेस ओस्का और सेन को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर सकती हैं.

ओबा फेमी

मौजूदा NXT चैंपियन ओबा फेमी को मेन रोस्टर में लाने की तैयार हो रही है. Raw और SmackDown में उनके टीजर दिखाए जा रहे हैं. फेमी ने दिसंबर 2025 की शुरुआत में NXT टाइटल दोबारा अपने नाम किया था. जनवरी 2026 में वो चैंपियनशिप गंवा सकते हैं. उन्हें मेन रोस्टर में लाने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है. फेमी ने अभी तक NXT में गजब का काम किया है.

कार्मेलो हेज

पिछले कुछ महीनों में सैमी ज़ेन और इल्जा ड्रेगनोव ने यूएस चैंपियनशिप की लोकप्रियता काफी बढ़ा दी है. दोनों ने बतौर चैंपियन हर हफ्ते टाइटल दांव पर लगाया. कार्मेलो हेज के पास अभी यूएस टाइटल है. कंपनी द्वारा अब लगातार नए चैंपियन मिल रहे हैं. जनवरी में हेज के ऊपर भी टाइटल गंवाने का खतरा है. हर हफ्ते वो भी ओपन चैलेंज देंगे, तो किसी मौके पर उन्हें झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें:-584 दिन बाद पूर्व WWE स्टार की AEW में बादशाहत खत्म, 31 साल के रेसलर ने डबल चैंपियन बनकर रचा इतिहास


Topics:

---विज्ञापन---