TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WWE Year Ender: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनके लिए साल 2025 सबसे ज्यादा खराब रहा

2025 खत्म होने वाला है और इस साल WWE में कुछ सुपरस्टार्स की बुकिंग बहुत बेकार रही. ट्रिपल एच ने इनके ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

इन WWE स्टार्स को लगा बड़ा झटका

WWE Stars: 2025 में WWE में काफी बदलाव देखने को मिले. शुरुआत से लेकर अभी तक रोमांच बना रहा है. ट्रिपल एच ने सरप्राइज देने में बिल्कुल भी कमी नहीं की. कुछ स्टार्स को तगड़ा पुश दिया गया. शायद ही इसके बारे में किसी ने सोचा होगा. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की वजह से भी कंपनी को फायदा मिला. यहां हम पांच फेमस सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके लिए साल 2025 सबसे ज्यादा खराब रहा.

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर के लिए ये साल मैचों के मामले में ठीक रहा है. कुछ बड़े मुकाबलों का वो हिस्सा रहे. मैकइंटायर ने वर्ल्ड चैंपियन बनने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई. वो टाइटल डिजर्व करते थे. कोडी रोड्स के साथ उन्हें मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा कंपनी के बड़े इवेंट्स में भी उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं की गई. मैकइंटायर भी इस बात से दुखी नज़र आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका जिक्र भी किया. जॉन सीना के साथ भी उनके रिटायरमेंट टूर में मैकइंटायर को मैच नहीं मिला.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में दिग्गज Brock Lesnar के 4 सबसे यादगार पल जिन्हें भूल पाना है मुश्किल

---विज्ञापन---

शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा को फैंस बहुत जल्द भूल जाएंगे. 2025 में वो WWE में कुछ नहीं कर पाए. बीच-बीच में उन्होंने एंट्री की और ज्यादातर टाइम रिंग से गायब ही रहे. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच ने उनके लिए कुछ सोचा ही नहीं. एक वक्त था जब नाकामुरा को कंपनी का फ्यूचर कहा जा रहा था. अब कहीं ऐसा ना हो कि 2026 में नाकामुरा खुद ही WWE को अलविदा कह दें.

केविन ओवेंस

केविन ओवेंस ने 2025 के शुरुआती तीन महीनों में धमाकेदार प्रदर्शन किया. रेसलमेनिया 41 से पहले उन्हें गर्दन की सर्जरी के कारण बाहर होना पड़ा. अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है. उनका पूरा साल खराब रहा है. अगर वो अभी मौजूद रहते, तो शायद चैंपियन बने होते. ओवेंस की वापसी को लेकर अभी भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. 2025 को ओवेंस भी भूलना चाहेंगे.

रैंडी ऑर्टन

रैंडी ऑर्टन की बुकिंग भी सवालों के घेरे में रही है. पिछले चार प्रीमियम लाइव इवेंट का वो हिस्सा नहीं रहे हैं. अक्टूबर से वो गायब चल रहे हैं. पूरे साल उन्हें कोई बड़ा मौका नहीं दिया गया. कोडी रोड्स को बचाने में ही वो ज्यादा लगे रहे. सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रिपल एच से ऑर्टन को पुश देने की मांग की. द गेम ने अभी तक बिल्कुल भी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया है.

रोमन रेंस

2020 से 2024 तक WWE में रोमन रेंस का सफर जबरदस्त रहा. उन्हें धमाकेदार सफलता मिली, लेकिन 2025 में ऐसा नहीं हुआ. ज्यादातर वो ब्रेक पर ही रहे. बड़े मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रेसलमेनिया में वो फिसड्डी साबित हुए. ब्रॉन्सन रीड ने तक उन्हें पिन किया है. टाइटल पिक्चर से भी वो गायब रहे. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग काफी मजबूती से नहीं की. फैंस भी इस बात से हमेशा नाराज रहे. ट्रिपल एच ने बड़े स्टार होने की वजह से उनके ऊपर ध्यान देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns को दिया नया निकनेम, वापसी के बाद अब इस नाम से जाएगा पुकारा


Topics:

---विज्ञापन---