Trending26 JanuaryRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

3 WWE स्टार्स जिनके टाइटल रन को 2025 से पहले Triple H खत्म कर सकते हैं

WWE के लिए 2025 अभी तक बेहतरीन रहा है. लगातार नए चैंपियन देखने को तीनों ब्रांड में मिले हैं. ट्रिपल एच ने सभी फेमस स्टार्स को अच्छे अंदाज में आगे बढ़ाया है. कुछ ऐसे मौजूदा चैंपियन हैं जिन्हें 2025 से पहले अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

WWE Stars: 2025 के खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं है. WWE के लिए यह साल बहुत ही जबरदस्त रहा है. बिजनेस के मामले में कंपनी ने काफी सफलता हासिल की है. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर से भी उत्साह बना रहा है. सबसे बड़ी बात है कि लगातार नए चैंपियन फैंस को देखने को मिले. स्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश दिया गया है. खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनका टाइटल रन 2025 से पहले खत्म हो सकता है.

जॉन सीना

जॉन सीना ने हाल ही में बॉस्टन में हुए Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. उन्होंने मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था. सीना अगले महीने 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. शायद बतौर चैंपियन वह वहां पर नज़र आएंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो सीना का चैंपियनशिप हारना तय है. वह Saturday Night's Main Event से पहले भी टाइटल गंवा सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-17 साल बाद Triple H के एरा में WWE दिग्गज की होगी वापसी! एक अंतिम मैच के लिए भरी हुंकार

---विज्ञापन---

इल्जा ड्रेगनोव

17 अक्टूबर, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में इल्जा ड्रेगनोव ने वापसी कर सैमी ज़ेन के यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब दिया था. इल्जा ने सभी को चौंकाते हुए सैमी ज़ेन को हराया और टाइटल अपने नाम कर लिया. इसके बाद से लगातार हर हफ्ते अभी तक उन्होंने ओपन चैलेंज के जरिए अपने टाइटल को डिफेंड किया है. इल्जा बहुत जल्द अपना टाइटल गंवा भी सकते हैं. इल्जा की टॉमासो सिएम्पा के साथ भी स्टोरी चल रही है. वह उन्हें टाइटल शॉट नहीं दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि 2025 से पहले सिएम्पा ही इल्जा के टाइटल रन का अंत करेंगे.

बैकी लिंच

Money in the Bank 2025 में बैकी लिंच ने लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. लिंच को बतौर चैंपियन 150 दिन से ज्यादा हो गए हैं. 2025 से उनका टाइटल रन भी खत्म हो सकता है. एजे ली और उनका सिंगल्स मैच होना बाकी है. ली बहुत जल्द वापसी करने वाली हैं. इसके बाद दोनों के बीच राइवलरी शुरू हो सकती है. WWE अब ली को चैंपियन बनाने के बारे में सोच सकता है. वैसे भी लिंच का टाइटल रन अभी तक ज्यादा दमदार नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें:-WWE में लैजेंड किलर Randy Orton की धमाकेदार वापसी का ऐलान, Survivor Series 2025 के बाद फैंस को मिलेगा तोहफा


Topics:

---विज्ञापन---