TrendingLionel MessiGoaBollywood

---विज्ञापन---

3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें John Cena के रिटायरमेंट टूर की भारी कीमत चुकानी पड़ी है, फेमस स्टार्स को मजबूरन गंवाना पड़ा टाइटल

WWE में बहुत जल्द जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर खत्म होने वाला है. अगले महीने वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ेंगे. इसे लेकर सभी उत्साहित हैं. इस साल सीना ने अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना किया. कुछ स्टार्स ऐसे भी जिन्हें सीना की वजह से काफी सहना पड़ा है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

John Cena: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है. WWE फैंस भी भावुक हो रहे हैं क्योंकि 13 दिसंबर को जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. पूरे साल उनका रिटायरमेंट टूर चला है. हील टर्न सहित कुछ बड़ी उपलब्धियां उन्होंने हासिल की. हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी वन बने. सीना ने 23 साल तक शानदार काम कर अपने फैंस को मनोरंजन किया. इस साल कुछ लोगों को उनकी वजह से झटका भी लगा है. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनको सीना के रिटायरमेंट टूर की वजह से नुकसान पहुंचा है.

कोडी रोड्स

कोडी रोड्स ने पिछले साल रेसलमेनिया में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. इस साल रेसलमेनिया में जॉन सीना ने कोडी को हराकर टाइटल अपने नाम किया. कोडी के अच्छे टाइटल रन को सीना ने बिगाड़ दिया. दरअसल सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिक फ्लेयर से आगे निकलना था. इस वजह से रोड्स को कुर्बानी देनी पड़ी. अगर सीना बीच में नहीं आते तो रोड्स का चैंपियनशिप रन जारी रहता.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- आ गई खुशखबरी, इस दिन होगा Roman Reigns का धमाकेदार कमबैक! रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

---विज्ञापन---

डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बतौर हील हील पिछले कुछ सालों में जबरदस्त काम किया है. इस वजह से ही कंपनी ने इस साल रेसलमेनिया में उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाया. मिस्टीरियो ने टाइटल को 10 से ज्यादा बार डिफेंड किया है. हाल ही में हुए Raw के एपिसोड में मिस्टीरियो के 204 दिनों के टाइटल रन का अंत जॉन सीना ने किया. दरअसल सीना ने कभी भी अपने करियर में आईसी टाइटल नहीं जीता था. कंपनी ने उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए मिस्टीरियो को हरा दिया. डॉमिनिक ने जिस हिसाब से अभी तक काम किया है उससे उनका टाइटल गंवाना नहीं बनता था. सीना की वजह से उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचा.

सीएम पंक

सीएम पंक ने 2023 के अंत में WWE में वापसी की. इसके बाद से उन्होंने इतना अच्छा काम किया कि वह रेसलमेनिया 41 में इस साल टाइटल जीतना डिजर्व करते थे. उनके पास एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर इस काम को करने का मौका था लेकिन जॉन सीना ने सब बिगाड़ दिया. सीना को रेसलमेनिया में टाइटल जीतकर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना था और इस वजह से कंपनी ने उन्हें चैंबर मैच जीता दिया. अगर सीना का रिटायरमेंट टूर नहीं होता तो शायद पंक रेसलमेनिया 41 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते थे.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns और Brock Lesnar की वापसी का ऐलान! दुनिया के सबसे बड़े एरीना में मचेगी तबाही


Topics:

---विज्ञापन---