TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

WWE में ‘शर्मनाक’ हार के बाद कौन होगा Roman Reigns का अगला चैलेंजर? ये 3 स्टार्स बढ़ाएंगे ट्राइबल चीफ की टेंशन!

Roman Reigns Next Probable Challengers: रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड ने Crown Jewel 2025 इवेंट में हरा दिया. रोमन के अगले कदम पर अब सभी की नजर होगी. WWE का अगला बड़ा शो Saturday Night's Main Event रहने वाला है. इसके पहले कुछ स्टार्स रोमन रेंस की टेंशन बढ़ा सकते हैं और उनके अगले चैलेंजर बन सकते हैं. ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ भी उनका फिर से मैच हो सकता है.

किससे होगा रोमन का अगला मैच?

Roman Reigns Next Possible Opponents: WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) को हराया. दोनों के बीच ऑस्ट्रलियन स्ट्रीट फाइट मैच का आयोजन हुआ था और रोमन को इसमें हार का सामना करना पड़ा. रोमन के लिए इस शर्मनाक हार को भूलना आसान नहीं होगा. ब्रॉन्सन रीड ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. अब फैंस ये जानने के लिए उत्साहित होंगे कि एकमात्र ट्राइबल चीफ का अगला विरोधी कौन होगा. आइए उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं, जो Crown Jewel के बाद ट्राइबल चीफ के अगले चैलेंजर बनकर उनकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.

1. WWE स्टार ब्रॉन ब्रेकर

रोमन की ब्रॉन्सन रीड से हार का एक बड़ा कारण ब्रॉन ब्रेकर थे. Crown Jewel में हुए मैच में ब्रेकर ने दखल देकर रोमन पर हमला किया था. अगर ब्रेकर अंत में जे उसो पर स्पीयर नहीं लगाते, तो शायद रोमन के पक्ष में मैच चला जाता. रोमन रेंस आने वाले एपिसोड में इसी चीज को लेकर बात कर सकते हैं और ब्रॉन ब्रेकर दखल देकर एकमात्र ट्राइबल चीफ पर हमला कर सकते हैं. फैंस रोमन और ब्रेकर के बीच लंबे समय से मैच देखने का इंतजार कर रहे हैं. WWE के अगले बड़े शो Saturday Night's Main Event में ये मुकाबला हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WWE में Roman Reigns को हराने का मिलेगा ‘तोहफा’! खूंखार स्टार बढ़ा सकता है वर्ल्ड चैंपियन की मुश्किलें, दिग्गज का दावा

---विज्ञापन---

2. ब्रॉन्सन रीड

रोमन रेंस के लिए Crown Jewel में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हारना एक शर्मनाक बात है. वो ब्रॉन्सन से मिली हार को नहीं भूले होंगे और उनसे बदला लेना चाहेंगे. ऐसे में वो रीड के साथ अपनी दुश्मनी को Crown Jewel 2025 के बाद भी जारी रख सकते हैं. रोमन आकर ब्रॉन्सन को बिना किसी के दम पर उन्हें हराने के लिए चैलेंज कर सकते हैं. इसके बाद रीड आकर उनपर हमला कर सकते हैं और इसके बाद दोनों के बीच 1 नवंबर 2025 को Saturday Night's Main Event में मैच हो सकता है.

3. जे उसो

रोमन रेंस और जे उसो एक ही परिवार से आते हैं लेकिन उनके बीच हमेशा से चीजें ठीक नहीं रही हैं. वो आपस में भी कई बार लड़ चुके हैं. Crown Jewel में उसो ने गलती से रोमन रेंस पर स्पीयर लगा दिया था. इसी वजह से रोमन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. रेंस अब जे पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ सकते हैं. पिछले कुछ समय में उसो का बर्ताव काफी आक्रमक हो गया है. अगर रोमन उन्हें जिम्मेदार ठहराते हैं, तो जे उनपर हमला कर सकते हैं. इसके बाद Saturday Night's Main Event में उनके बीच मैच हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गजों ने अचानक लिया संन्यास, 30 साल के ऐतिहासिक करियर का हार के बाद आंसुओं के साथ ‘दुखद’ अंत


Topics:

---विज्ञापन---