TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

John Cena के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ Triple H ने WWE में Brock Lesnar का मैच कराना चाहिए

WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर की टक्कर जॉन सीना के साथ होने वाली है. यहां हम कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ लैसनर का आगे मैच हो सकता है.

ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच

Brock Lesnar: WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच एक अंतिम मैच होगा. 11 साल बाद दोनों की टक्कर होगी. लैसनर ने पिछले महीने समरस्लैम में वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया था. खैर अब सवाल उठ रहा है कि सीना के बाद लैसनर की राइवलरी किसके साथ होगी. मौजूदा रोस्टर में कई ऐसे टैलेंटेड स्टार्स हैं जिनका मैच फैंस द बीस्ट के साथ देखना चाहते हैं. इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ ट्रिपल एच ने लैसनर का मैच जरूर बुक करना चाहिए.

गुंथर

गुंथर का मेन रोस्टर का सफर शानदार रहा है. लंबे समय तक वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रहे. हील के रूप में उनके काम को खूब वाहवाही मिली है. गुंथर और लैसनर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. कुछ साल पहले दोनों जब रॉयल रंबल मैच में आमने-सामने आए थे तो दर्शक खुशी से उछल पड़े थे. सीना के बाद लैसनर की द रिंग जनरल के साथ राइवलरी बनती है. ट्रिपल एच ने अब ट्रिगर दबाकर फैंस को बड़ा तोहफा देना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि इनके मैच कंपनी को बिजनेस के लिहाज से भी काफी फायदा मिलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में सालों बाद Brock Lesnar और Paul Heyman का हुआ रीयूनियन, द बीस्ट ने किया चौंकाने वाला दावा

---विज्ञापन---

ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर ने पिछले साल मेन रोस्टर में कदम रखा था. अपनी रफ्तार और खतरनाक हील कैरेक्टर से उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया है. वह पॉल हेमन गाय भी बन चुके हैं. आप सभी जानते हैं कि हेमन ने लंबे समय तक लैसनर के साथ काम किया. अब कंपनी को ब्रेकर और लैसनर के बीच मैच कराना चाहिए. इस बार ब्रेकर के कॉर्नर पर हेमन रहेंगे तो और मजा आएगा. इन दोनों की कहानी में हेमन बहुत बड़ा रोल निभा सकते हैं. सीना के बाद अब ब्रेकर ने लैसनर को चुनौती पेश करनी चाहिए.

जेकब फाटू

जेकब फाटू के लिए भी मेन रोस्टर का सफर अच्छा रहा है. पिछले कुछ महीनों में उनकी बुकिंग ज्यादा खास नहीं रही है. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में भी देख रही है. फाटू कुछ समय से टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. अब उन्हें वापसी कर ब्रॉक लैसनर को चुनौती पेश करनी चाहिए. लैसनर और फाटू के बीच तगड़ा मैच हो सकता है. फाटू ने अभी तक अपनी खतरनाक ताकत से सभी की हालत खराब की है. लैसनर भी मजबूत शरीर के लिए जाने जाते हैं. ट्रिपल एच अगर इनके बीच मैच बुक करते हैं तो फिर फैंस खुश हो जाएंगे. कई लोगों के लिए यह ड्रीम मैच है.

ये भी पढ़ें:-WWE में खूंखार Brock Lesnar का आतंक, रिटायर्ड स्टार को F-5 से किया चारों खाने चित, John Cena को मिली धमकी


Topics:

---विज्ञापन---