Trendingparliament winter sessionDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

3 स्टार्स जिन्होंने WWE Survivor Series 2025 में CM Punk के ऊपर रहस्यमयी हमला किया हो सकता है

WWE Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच में किसी ने अचानक आकर सीएम पंक पर हमला कर दिया था. अभी तक उस शख्स का नाम सामने नहीं आया है. कुछ स्टार्स हैं जो इस काम को अंजाम दे सकते हैं.

सीएम पंक

CM Punk: WWE Survivor Series 2025 में एक ऐसी घटना हुई जो रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई. मेंस वॉरगेम्स मैच के अंत में सीएम पंक के ऊपर एक ब्लैक हुड पहने शख्स ने हमला कर दिया. उसने पंक को पहले किक मारी और फिर स्टॉम्प लगा दिया. इस वजह से ब्रॉन ब्रेकर ने पंक को पिन करते हुए जीत दर्ज की. फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह रहस्यमयी हमलावर कौन हो सकता है. कई नाम सामने आ रहे हैं. WWE ने भी इसे अभी तक गुप्त रखा है. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जिन्होंने Survivor Series 2025 में द बेस्ट इन द वर्ल्ड के ऊपर रहस्यमयी हमला किया हो सकता है.

सैथ रॉलिंस

Crown Jewel 2025 में सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराया था. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न लिया. बाद में बताया गया कि यह कहानी रॉलिंस की इंजरी की वजह से रची गई थी. साल 2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में एंट्री की थी. इसके बाद से ही उनकी राइवलरी रॉलिंस के साथ रही है. दोनों एक-दूसरे से बहुत नफरत करते हैं. इस वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि Survivor Series 2025 में पंक के ऊपर रॉलिंस ने हमला किया हो सकता है. सबसे बड़ी बात है कि हमलावर ने पंक को स्टॉम्प मूव लगाया और इसका प्रयोग हमेशा रॉलिंस ही करते हैं. इस कारण से भी रॉलिंस के होने की संभावना बढ़ रही है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 के बाद Raw के पहले शो में क्या-क्या होगा? Roman Reigns के भाई का सेमीफाइनल मैच

---विज्ञापन---

ऑस्टिन थ्योरी

ऑस्टिन थ्योरी इंजरी के कारण पिछले कुछ महीनों से गायब चल रहे हैं. हाल के दिनों में उनकी वापसी की खूब अफवाहें सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि वह पॉल हेमन के द विज़न ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं. Survivor Series 2025 में पंक के ऊपर हमला करने वाले शख्स थ्योरी भी हो सकते हैं. फाइटफुल सलेक्ट ने तो अपनी रिपोर्ट ऑस्टिन के नाम की मुहर लगा दी है. ट्रिपल एच के एरा में थ्योरी को प्रयोग खास अंदाज में नहीं किया है. हो सकता है कि अब उन्हें विज़न ग्रुप में शामिल कर बड़ा पुश दिया जाए.

ट्रिक विलियम्स

ट्रिक विलियम्स ने अभी तक NXT ब्रांड में बढ़िया काम किया है. वह दो बार NXT चैंपियन और एक बार NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रह चुके हैं. लंबे समय से विलियम्स के भी मेन रोस्टर में आने की अफवाहें सामने आ रही हैं. हाल ही में उनकी मंगेतर लैश लीजेंड ने भी SmackDown ज्वाइन की. वह वॉरगेम्स मैच का हिस्सा भी रहीं. इस लिहाज से देखा जाए तो विलियम्स की भी मेन रोस्टर में एंट्री कराई जा सकती है. वह द विज़न ग्रुप का हिस्सा बन सकते हैं. Survivor Series 2025 में पंक के ऊपर विलियम्स ने हमला किया हो सकता है. आगामी Raw के एपिसोड में आकर वह इस बात का खुलासा कर पॉल हेमन से हाथ मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 के लिए Roman Reigns और CM Punk के संभावित विरोधी का खुलासा, ट्राइबल चीफ बने सकते हैं नए चैंपियन


Topics: