WWE Stars Return: WWE के लिए 2025 काफी रोमांचक रहा. Netflix के साथ कंपनी का नया अध्याय शुरू हुआ. सऊदी अरब के साथ भी बड़ी डील साइन हुई. जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर सफल रहा. खास बात ये है कि ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद खतरनाक वापसी की. कुछ स्टार्स ऐसे भी रहे जिन्हें मजबूरी में अपना टाइटल छोड़ना पड़ा. यहां हम आपको WWE के तीन बड़े स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें 2026 में वापसी के बाद तुरंत चैंपियनशिप मैच मिल सकता है.
नेओमी
नेओमी के लिए 2025 बहुत ही शानदार रहा. पिछले कुछ सालों की उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई. उन्होंने विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता. इसके बाद जुलाई में हुए Evolution इसे कैश-इन कर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की. नेओमी का टाइटल रन 36 दिन ही चल पाया. प्रेग्नेंसी के कारण उन्हें मजबूरी में चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी. नेओमी कह चुकी हैं कि वो वापसी के बाद अपना टाइटल लेकर रहेंगी. 2026 में नेओमी शायद कंपनी में वापसी करेंगी. ट्रिपल एच उन्हें सीधे ही टाइटल मैच दे सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में John Cena की 5 उपलब्धियां, जिनके साथ उन्होंने करियर को कहा अलविदा
---विज्ञापन---
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस भी 2025 में छाए रहे. रेसलमेनिया 41 से उन्हें तगड़ा पुश दिया गया. मेगा इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक को हराया. इसके बाद मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी जीता. रॉलिंस ने इसे कैश-इन कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल की. क्राउन ज्वेल में रॉलिंस ने कोडी रोड्स को हराया था. मैच के दौरान उन्हें शोल्डर इंजरी का सामना करना पड़ा. रॉलिंस एक्शन से बाहर हो गए. उन्हें अपना टाइटल भी छोड़ना पड़ा. रॉलिंस कई बार कह चुके हैं कि वो टाइटल हारे नहीं हैं. 2026 में उनकी वापसी तय है. उन्हें तुरंत ही चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है.
द रॉक
एलिमिनेशन चैंबर 2025 के बाद से WWE रिंग में द रॉक नज़र नहीं आए हैं. 2026 में उनकी एंट्री भी होनी लगभग तय है. रॉक और कोडी रोड्स का ड्रीम मैच भी अधर में लटका हुआ है. कोडी अभी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं. 2024 में रॉक ने कहा था कि वो रोड्स के खिलाफ मैच के लिए वापसी करेंगे. 2026 में अगर रॉक वापस आते हैं, तो फिर उन्हें कोडी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE के फेमस स्टार ने मारी ‘सेंचुरी’, 32 साल की उम्र में बतौर चैंपियन हासिल किया बड़ा मुकाम