Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस का बहुत बड़ा नाम है. अगस्त 2025 में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए. वहां से रेंस ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 1316 दिन तक वह चैंपियन बने रहे. पूरी दुनिया में वो पॉपुलर हो चुके हैं. फैंस भी उनसे बहुत प्यार करते हैं. रेंस अब पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हैं. उनका काम मेन रोस्टर में मौजूद टैलेंट को आगे बढ़ाने का है. खैर यहां हम तीन युवा WWE स्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ रेंस का मैच 2026 में द गेम ने जरूर कराना चाहिए.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर WWE के फ्यूचर स्टार हैं. पॉल हेमन के साथ वह द विज़न ग्रुप में काम कर रहे हैं. कंपनी ने ब्रेकर और रोमन रेंस के बीच मैच के बीज पहले ही बो दिए हैं. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में रेंस के ऊपर ब्रेकर ने तगड़ा हमला किया था. इसके बाद से कई बार दोनों का आमना-सामना हो चुका है. अगले साल ब्रेकर का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय है. ट्रिपल एच उन्हें बड़ा पुश दे सकते हैं. द गेम ने 2026 में रेंस और ब्रेकर के बीच ड्रीम मैच भी जरूर बुक करना चाहिए. रेसलमेनिया 42 में इन दोनों का मुकाबला होगा तो बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जिनकी The Rock वापसी के बाद WWE रिंग में बुरी हालत कर सकते हैं
---विज्ञापन---
जेकब फाटू
जेकब फाटू ने भी अभी तक अपने काम से खूब प्रभावित किया है. जून 2024 में उन्होंने मेन रोस्टर में कदम रखा था. ब्लडलाइन स्टोरी के दौरान कई बार उनका सामना रोमन रेंस से भी हुआ. फाटू की बुकिंग अभी तक कंपनी ने अच्छे अंदाज में की है. कंपनी उन्हें भी फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. ट्रिपल एच को अब रोमन और फाटू के बीच मैच बुक करने में देरी नहीं करनी चाहिए. 2026 में द गेम ने दोनों के बीच तगड़ा मैच करा देना चाहिए. इससे फाटू का करियर और अच्छा हो सकता है.
गुंथर
रोमन रेंस और गुंथर के बीच भी फैंस ड्रीम मैच देखना चाहते हैं. दोनों का आजतक कभी आमना-सामना नहीं हुआ है. गुंथर ने मेन रोस्टर में अपना दबदबा बना लिया है. बतौर आईसी चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन उन्होंने बढ़िया काम किया है. 2026 में गुंथर का रोमन के साथ मैच जरूर होना चाहिए. दोनों की राइवलरी बहुत ही जबरदस्त रहेगी. सबसे बड़ी बात है कि इनकी दुश्मनी को फैंस भी पसंद करेंगे. ट्रिपल एच को अगले साल दोनों के बीच मैच बुक करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-John Cena के पिता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा, बेटे के अंतिम मैच को लेकर WWE को लगाई लताड़