WWE Legends: WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना आसान काम नहीं है. जिसे भी टाइटल दिया जाता है, उसके ऊपर कंपनी के बिजनेस आगे ले जाने का दारोमदार होता है. बहुत कम ऐसे रेसलर्स हैं, जो ये कारनामा कर पाए हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें चैंपियनशिप की जरूरत नहीं होती है. इनका नाम ही फैंस के बीच में काफी होता है. यहां हम मौजूदा समय में कंपनी में काम कर रहे तीन दिग्गजों की बात करेंगे जिनका अब वर्ल्ड चैंपियन बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर 48 साल के हैं और बहुत जल्द वो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लेंगे. लैसनर एक ऐसे शख्स हैं जिनका अब WWE चैंपियन बनना मुश्किल है. इसकी एक मुख्य वजह है कि लैसनर का नाम ही काफी है. ट्रिपल एच उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाकर टाइम खराब करेंगे. लैसनर से अच्छा अगर किसी अन्य युवा रेसलर पर निवेश किया जाए, तो कंपनी का इसे अच्छा कदम माना जाएगा. दूसरी बात ये है कि लैसनर लगातार एक्टिव नहीं रहते हैं. वो बड़े मौकों पर ही नज़र आते हैं. इस वजह से ही उनके चैंपियन बनने का कोई मतलब नहीं है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 तरीके जिनसे 2026 में WWE द्वारा Roman Reigns को नया वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता है
---विज्ञापन---
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने कह दिया है कि वो 2026 में रिटायर हो जाएंगे. ट्रिपल एच अब उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाकर क्या करेंगे. हां, उनके रिटायरमेंट को खास बनाया जा सकता है. उनके बड़े मुकाबले हो सकते हैं. मौजूदा समय में स्टाइल्स टैग टीम चैंपियन भी हैं. स्टाइल्स का वर्ल्ड चैंपियन बनना भी अब बहुत मुश्किल है. कंपनी के इस कदम को फैंस भी पसंद नहीं करेंगे. स्टाइल्स को वर्ल्ड चैंपियन बनाकर किसी को फायदा भी नहीं होने वाला है.
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो भी 51 साल के हो चुके हैं. WWE में उनके पास हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. कुछ साल पहले कंपनी ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल कर दिया था. मिस्टीरियो को भी अब वर्ल्ड चैंपियन बनाने के बारे में नहीं सोचा जाएगा. ट्रिपल एच शायद ही ये गलती करेंगे. मिस्टीरियो अगर चैंपियन बनते भी हैं, तो फैंस उत्साहित नहीं होंगे. रिंग में उनका नाम ही काफी है. मिस्टीरियो बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-55 साल की उम्र में WWE दिग्गज बने जुड़वा बच्चों के पिता, सोशल मीडिया पर शानदार संदेश देकर किया स्वागत