CM Punk: WWE Raw का आने वाला एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. कंपनी वहां पर रेड ब्रांड के नेटफ्लिक्स में जाने की पहली सालगिरह मनाएगी. बड़े मैचों का आयोजन भी होगा. सबसे बड़ा मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए है. सीएम पंक अपने टाइटल को ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. मुकाबले में जीत के प्रबल दावेदार ब्रेकर माने जा रहे हैं. ये मैच आसानी से खत्म नहीं होगा. कोई ना कोई बवाल जरूर मचेगा. यहां हम तीन तरीकों की बात करेंगे जिनसे आगामी Raw के ऐतिहासिक शो में पंक के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच का अंत हो सकता है.
सीएम पंक की जीत
सीएम पंक ने 1 नवंबर 2025 को Saturday Night's Main Event में जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से उन्होंने अभी तक अपने टाइटल को डिफेंड नहीं किया है. पहली बार वो इसे ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. पंक इतने बड़े स्टार हैं कि एक नॉर्मल शो में उनका टाइटल हारना नहीं बनता है. कंपनी शायद रेसलमेनिया 42 तक उन्हें हराने के बारे में नहीं सोचेगी. पंक एक खतरनाक मैच में ब्रेकर को पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Cody Rhodes vs Drew McIntyre: 12 साल बाद WWE में होने वाले Three Stages Of Hell मैच की शर्तों का हुआ खुलासा
---विज्ञापन---
ब्रॉन ब्रेकर की जीत
ब्रॉन ब्रेकर को WWE का फ्यूचर कहा जा रहा है. इस वजह से ही वो पॉल हेमन के साथ काम कर रहे हैं. रेसलमेनिया 41 के बाद Raw में उनका दबदबा देखने को मिला है. कंपनी इस बार उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाकर बड़ा तोहफा दे सकती है. 2026 की शुरुआत ब्रेकर तगड़े अंदाज में कर सकते हैं. हो सकता है कि वो सीएम पंक को रौंदकर टाइटल अपने नाम कर लें. इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही है.
रोमन रेंस की मदद से सीएम पंक की जीत
2025 में रोमन रेंस की राइवलरी द विजन ग्रुप से रही है. ब्रॉन्सन रीड के साथ उनके दो मुकाबले हुए हैं. इसके अलावा रेंस और ब्रॉन ब्रेकर भी आमने-सामने आ चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आने वाले रेड ब्रांड के एपिसोड में रोमन वापसी कर सकते हैं. हो सकता है कि रेंस वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में आकर दखलअंदाजी कर दें. वो विज़न के सदस्यों का ध्यान भटका सकते हैं. इसका फायदा पंक को मिल सकता है और वो अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में Drew McIntyre ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, Cody Rhodes की घनघोर बेइज्जती कर मचाई सनसनी