WWE SmackDown: WWE Survivor Series 2025 के बाद SmackDown का पहला एपिसोड खत्म हो गया है. कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट्स वहां पर देखने को मिले. आगामी 13 दिसंबर को होने वाले Saturday Night's Main Event का बिल्डअप भी किया गया. सबसे बड़ी बात है कि गुंथर के रूप में जॉन सीना को उनका WWE में आखिरी विरोधी मिल गया है. विमेंस डिवीजन की कहानियों को भी इस बार आगे बढ़ाया गया. इस आर्टिकल में हम आपको तीन बड़ी चीजों के बारे में बताएंगे जो WWE ने ब्लू ब्रांड के जरिए इशारों-इशारों में बताईं.
कोडी रोड्स हार सकते हैं टाइटल
रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी. SmackDown के शो की शुरुआत में कोडी ने इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया. कोडी ने बाद रिंग में आकर कहा कि वह एक और मैच से मैकइंटायर के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं. पिछले दो महीनों में कोडी और ड्रू के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं. अब चौथी बार भी इनके बीच मैच होगा. ऐसा लगता है कि कोडी इस बार चैंपियनशिप हारने वाले हैं. WWE लगातार चौथी बार ड्रू को निराश नहीं करेगी. Royal Rumble 2026 में दोनों के बीच मैच होने की उम्मीद है. कंपनी ने संकेत दे दिए हैं कि वहां पर ड्रू चैंपियन बन सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE का फेमस स्टार बना डबल चैंपियन, दूसरी कंपनी का टाइटल जीतकर करियर में रचा इतिहास
---विज्ञापन---
टैग टीम टाइटल हारने वाले हैं वायट सिक्स
जुलाई 2025 में वायट सिक्स के डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से इनका टाइटल रन कुछ खास नहीं रहा है. बहुत कम मौकों पर इसे डिफेंड किया गया है. वायट सिक्स की राइवलरी मौजूदा समय में सोलो सिकोआ की MFT से चल रही है. SmackDown के एपिसोड में दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ. सिकोआ ने ऐलान कर दिया है कि वह अंकल हाउडी का सबकुछ लेकर रहेंगे. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि बहुत जल्द वायट सिक्स के हाथ से टैग टीम टाइटल फिसल सकता है.
WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर की होगी जीत
Saturday Night's Main Event में जॉन सीना और गुंथर के बीच सिंगल्स मैच होगा. गुंथर ने ब्लू ब्रांड में हुए फाइनल मैच में एलए नाइट को हराया. द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट में गुंथर का दबदबा देखने को मिला. उनके मौजूदा मोमेंटम को देखकर साफ लग रहा है कि वह सीना के ऊपर जीत दर्ज कर लेंगे. WWE भी उन्हें हार के लिए शायद बुक नहीं करना चाहेगा. इस गलती से द रिंग जनरल को फ्यूचर में तगड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के विरोधी का दावा, करियर के आखिरी मैच में बुरी तरह हराने की खाई कसम