TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

3 सुपरस्टार्स जिनका WWE करियर Triple H की खराब बुकिंग के कारण अधर में लटका हुआ है

WWE में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें पहले पुश दिया गया लेकिन बाद में अचानक छोड़ दिया गया. ट्रिपल एच की खराब बुकिंग का ये शिकार हुए. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

ट्रिपल एच

Triple H: 2025 खत्म होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. अभी तक WWE में कई नई चीजें देखने को मिली हैं. कंपनी का बिजनेस अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है. नई डील के कारण पैसों की खूब बारिश हो रही है. कुछ स्टार्स को भी पुश दिया गया है. ट्रिपल एच के ऊपर खराब बुकिंग को लेकर आरोप लगते रहते हैं. उन्होंने कुछ रेसलर्स को पुश दिया लेकिन बाद में छोड़ दिया. पहले लगा था कि यह लोग जल्दी सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे लेकिन अब करियर बचाना मुश्किल हो गया है. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनका WWE करियर द गेम की खराब बुकिंग के कारण अधर में लटका हुआ है.

जेकब फाटू

पिछले साल जून में जेकब फाटू ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. उन्होंने शुरुआत से ही तगड़ा काम किया. उनकी वजह से नई ब्लडलाइन को मजबूती मिली. इस साल रेसलमेनिया में उन्होंने यूएस चैंपियनशिप भी हासिल की. हालांकि, इसके बाद से उनकी बुकिंग कुछ खास नहीं रही. सोलो सिकोआ के खिलाफ वह टाइटल हार गए. पिछले कुछ समय से तो वह टीवी से भी गायब चल रहे हैं. एक वक्त लग रहा था कि फाटू फ्यूचर स्टार हैं लेकिन अब तो उनके करियर को लेकर चिंता हो रही है. एक तरह से कहा जाए तो वह ट्रिपल एच की खराब बुकिंग का शिकार हो रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Brock Lesnar के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE के सबसे बड़े इवेंट में तबाही मचाने को हुए तैयार, कंपनी ने किया खुलासा

---विज्ञापन---

सोलो सिकोआ

पिछले साल रेसलमेनिया के बाद सोलो सिकोआ को पुश दिया गया. उन्होंने खुद को नया ट्राइबल चीफ बताकर नई ब्लडलाइन बनाई. यह साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है. WWE के बड़े शोज में उनका मैच नहीं हुआ. उन्होंने फिर से अपना नया ग्रुप MFT बनाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. सिकोआ ने यूएस टाइटल भी जीता लेकिन बहुत जल्द वह सैमी ज़ेन के खिलाफ इसे हार गए. मौजूदा समय में तो सिकोआ अपने ग्रुप सहित टीवी से गायब चल रहे हैं. उनका करियर भी अधर में लटका हुआ है. ऐसा लगता है कि ट्रिपल एच ने उन्हें छोड़ दिया है.

एलिस्टर ब्लैक

रेसलमेनिया 41 के बाद SmackDown के जरिए एलिस्टर ब्लैक ने WWE में दोबारा वापसी की. इसके बाद से उनका काम एकदम फ्लैट रहा है. ब्लैक का रेसलिंग वर्ल्ड में बड़ा नाम है. अपने खास कैरेक्टर के लिए वह जाने जाते हैं. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है. उन्हें किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए था. ऐसा लग रहा है कि उनका हाल भी बहुत जल्द कैरियन क्रॉस के जैसे हो जाएगा. क्रॉस को फैंस के समर्थन के बावजूद पुश नहीं दिया गया. उनका कॉन्ट्रैक्ट भी आगे नहीं बढ़ाया गया. ब्लैक के करियर को लेकर भी चिंता बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:-दुनिया के सबसे खतरनाक रेसलर्स की लिस्ट से WWE किंग Roman Reigns का नाम गायब, भाई ने दिग्गजों को पछाड़कर मारी बाजी


Topics:

---विज्ञापन---