WWE Stars Heel Turn: 2025 बहुत जल्द खत्म होने वाला है और WWE में इस समय कई रोमांचक चीजें चल रही हैं. 13 दिसंबर को जॉन सीना के होने वाले आखिरी मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं. लगातार नए चैंपियन देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में हुए Survivor Series को भी बढ़िया सफलता मिली. मौजूदा समय में कंपनी में कई ऐसे रेसलर्स हैं जिन्होंने अपना हील टर्न टीज किया है. इन्हें ये कदम उठाना भी चाहिए क्योंकि फैंस किरदार में बदलाव की मांग कर रहे हैं. इस आर्टिकल में हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें 2025 खत्म होने से पहले WWE में विलेन बनकर तबाही मचानी चाहिए.
जे उसो
Raw में अभी तक जे उसो ने बतौर बेबीफेस बढ़िया सफलता प्राप्त की है. अब चीजें थोड़ा उनके खिलाफ जा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को निगेटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. WWE द्वारा पिछले कुछ महीनों से उनके हील टर्न को टीज किया जा रहा है. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उसो को द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने स्टील स्टेप्स और प्राइम की बोतलें फेंककर निराशा जाहिर की थी. उसो को कैरेक्टर में बदलाव की अब सख्त जरूरत है. उनका 2025 खत्म होने से पहले विलेन बनना तय लग रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में Seth Rollins की इंजरी ने बिगाड़ा Roman Reigns का खेल, कंपनी ने रद्द किया बड़ा प्लान
---विज्ञापन---
शार्लेट फ्लेयर
वुमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर का बहुत बड़ा नाम है. 14 बार वह वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं. फैंस फ्लेयर को बेबीफेस रूप में ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने हील किरदार में ही तगड़ी सफलता अर्जित की है. मौजूदा समय में एलेक्सा ब्लिस के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. कई लोगों का मानना था कि Survivor Series 2025 में हुए वुमेंस वॉरगेम्स मैच में फ्लेयर हील टर्न लेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 2025 खत्म होने से पहले शार्लेट को भी विलेन बन जाना चाहिए. उनके कैरेक्टर में भी बदलाव की काफी जरूरत है.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन कई सालों से WWE में ईमानदारी से काम कर रहे हैं. फ्यूचर में उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना तय है. ऑर्टन ने बतौर हील अपने करियर में कई कारनामे किए हैं. फैंस ने हमेशा उन्हें इस रूप में पसंद दिया है. उनकी पुरानी कुछ कहानियों को आज भी याद किया जाता है. ऑर्टन ने इंजरी के बाद 2023 के अंत में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से वह बेबीफेस बनकर ही काम कर रहे हैं. अब समय आ गया है कि ऑर्टन को हील टर्न ले लेना चाहिए. रैंडी कई बार कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न टीज कर चुके हैं. 2025 से पहले उनका विलेन बनने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns ने WWE हॉल ऑफ फेमर के आगे टेके घुटने, खुद से बेहतर रेसलर बताकर किया एक्नॉलेज