WWE Stars Return: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त रहा. तीन घंटे के शो में फैंस को तगड़े सरप्राइज मिले. शो की शुरुआत में ही रैंडी ऑर्टन ने वापसी कर दर्शकों को खुश किया. 3 अक्टूबर 2025 के बाद से अब जाकर द वाइपर ने टीवी पर वापसी की. उन्होंने द मिज़ को दो आरकेओ लगाए. खैर आने वाले हफ्तों में और भी तोहफे मिलने वाले हैं. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो WWE Royal Rumble 2026 से पहले वापसी कर सकते हैं.
रोमन रेंस
सर्वाइवर सीरीज 2025 में रोमन रेंस मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा थे. रेंस और उनके साथियों को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अभी तक टीवी पर रोमन दिखाई नहीं दिए हैं. सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो WWE Royal Rumble 2026 से पहले वापसी कर लेंगे. आगामी 5 जनवरी 2025 को होने वाले Raw के एपिसोड में वो एंट्री कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें लेकर बड़ी बातें कही गई हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में फिर आएगा Roman Reigns का तूफान! 3 कारणों से Raw के अगले एपिसोड में कर सकते हैं वापसी
---विज्ञापन---
जेकब फाटू
अक्टूबर 2025 में बैकस्टेज किसी ने जेकब फाटू के ऊपर हमला कर दिया था. उनका ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच होने वाला था. आगामी 9 जनवरी को कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. वहां पर फाटू वापसी कर बवाल मचा सकते हैं. हो सकता है कि वो मैकइंटायर पर हमला कर दें. कोडी के ऊपर भी वो अटैक कर सकते हैं. WWE Royal Rumble 2026 से पहले फाटू की वापसी की पूरी संभावनाएं हैं.
एलए नाइट
एलए नाइट के ऊपर कुछ हफ्ते पहले बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड और लोगन पॉल ने जानलेवा हमला किया था. इसके बाद से वो टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. कहा गया कि उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा था. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नाइट की जल्द से जल्द वापसी हो सकती है. WWE Royal Rumble 2026 से पहले वो रिंग में आकर तबाही मचा सकते हैं. द विज़न से अपना बदला नाइट ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-‘बेवकूफ…’, रिटायरमेंट की सलाह सुन फैन पर भड़के WWE दिग्गज AJ Styles, दिया करारा जवाब