TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

3 कारण क्यों WWE दिग्गज The Rock को 2026 की शुरुआत में वापसी कर Roman Reigns से पंगा लेना चाहिए

WWE में द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच कब होगा, ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. कई सालों से फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं. कुछ कारणों से 2026 में रॉक ने वापस आकर रेंस के साथ दुश्मनी शुरू करनी चाहिए.

WWE में कब होगा रोमन रेंस-द रॉक का मैच?

Roman Reigns & The Rock: WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लिया. इसके बाद से टीवी पर अभी तक रॉक आए नहीं हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. दोनों इसके लिए तैयार भी हैं. कई बार इंटरव्यू में दोनों दिग्गजों से सवाल पूछा गया है. 2025 में रेंस और रॉक के बीच नहीं हुआ. अब फैंस 2026 में इस बड़े मैच की उम्मीद लगाकर बैठे हैं. यहां हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रॉक को 2026 की शुरुआत में आकर रेंस से पंगा लेना चाहिए.

ड्रीम मैच में देरी करके कोई फायदा नहीं

2020 से ही रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच का इंतजार चल रहा है. पिछले साल मुकाबला होने वाला था, लेकिन कोडी रोड्स की वजह से प्लान में बदलाव करना पड़ा. अब काफी लंबा समय हो गया है और इस वजह से 2026 में रॉक ने आकर रेंस से पंगा लेना चाहिए. दोनों के बीच रेसलमेनिया में मैच कराया जा सकता है. ऐसा ना हो कि इस मुकाबले के लिए फैंस का उत्साह ही खत्म हो जाए. इससे कंपनी को तगड़ा नुकसान सहना पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-53 साल की उम्र में WWE दिग्गज ने अचानक संन्यास लेकर चौंकाया, इस वजह से हुआ करियर का दुखद अंत

---विज्ञापन---

द रॉक ले सकते हैं रिटायरमेंट

द रॉक 53 साल के हो चुके हैं. अब उनका पूरा फोकस हॉलीवुड पर है. 2026 में वो अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले अगर उनका रेंस के साथ मैच हो जाएगा, तो सभी को बढ़िया लगेगा. रोमन के खिलाफ अपना रिटायरमेंट मैच भी रॉक लड़ सकते हैं. खुद रॉक ने इस मुकाबले के लिए बड़ी योजना बनानी चाहिए. फैंस द ग्रेट वन से नाराज चल रहे हैं क्योंकि वो लंबे समय से टीवी पर नहीं दिखे. अब सीधे 2026 में रॉक आकर रेंस से पंगा लेते हैं तो वो दर्शकों की वाहवाही लूट सकते हैं.

द रॉक और रोमन रेंस दोनों हैं पार्ट-टाइमर

रोमन रेंस का भी अब पार्ट-टाइम शेड्यूल हो गया है. रेंस का फोकस भी अब धीरे-धीरे हॉलीवुड की तरफ शिफ्ट हो रहा है. वैसे तो कुछ साल पहले जब रेंस लगातार एक्टिव थे तब उनका रॉक के साथ मैच हो जाना चाहिए था. रॉक और रेंस दोनों अब पार्ट-टाइमर हो गए हैं. इस वजह से भी 2026 में दोनों का मैच होना जरूरी है. कुछ टाइम बाद रेंस भी हॉलीवुड में बिजी शेड्यूल के कारण WWE छोड़ सकते हैं. बाद में दोनों के मैच के बिल्डअप में कंपनी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ये एक बड़ी वजह है कि रॉक को 2026 की शुरुआत में आकर रेंस के साथ राइवलरी शुरू करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-WWE Royal Rumble 2026 में Roman Reigns मचाएंगे बवाल! इन 3 बड़े मैचों का बन सकते हैं हिस्सा


Topics:

---विज्ञापन---