Brock Lesnar: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. पहली बार यूएस से बाहर इस इवेंट को कराया जा रहा है. कंपनी के बडे़ स्टार्स वहां पर अपना जलवा दिखाएंगे. सभी की नजरें मेंस रॉयल रंबल मैच पर टिकी हैं. इस मुकाबले को जीतने वाले रेसलर को सीधे रेसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच मिलता है. ब्रॉक लैसनर भी Royal Rumble 2026 का हिस्सा बनने वाले हैं. उन्हें एडवर्टाइज किया जा रहा है. यहां हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों लैसनर को आगामी रंबल मैच में शामिल होना चाहिए.
फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए
रंबल मैच देखने के लिए फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं. कंपनी द्वारा हर साल बड़े सरप्राइज दिए जाते हैं. ब्रॉक लैसनर का रंबल मैच में रिकॉर्ड काफी खतरनाक रहा है. हमेशा उन्होंने मुकाबले में तोड़फोड़ मचाई है. लैसनर इस बार भी ऐसा ही करेंगे, जिस वजह से फैंस का उत्साह बढ़ेगा. ये सबसे बड़ा कारण है कि ट्रिपल एच ने उन्हें रंबल मैच में जरूर बुक करना चाहिए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 फेमस सुपरस्टार्स जो 2026 के पहले WWE SmackDown के एपिसोड में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं
---विज्ञापन---
सऊदी अरब में है Royal Rumble 2026
Royal Rumble 2026 का आयोजन पहली बार सऊदी अरब में होने वाला है. बड़ी डील साइन की गई है और WWE को बढ़िया पैसा भी मिला है. ट्रिपल एच के दिमाग में ये बात जरूर होगी. इस वजह से भी वहां शो को तगड़ा बनाना होगा. ब्रॉक लैसनर एक ऐसे स्टार हैं जो जबरदस्त बिजनेस देते हैं. उनके नाम पर ही टिकटें बिक जाती हैं. इस वजह से ही लैसनर का रंबल मैच में रहना बनता है. उनकी एंट्री देखकर सऊदी के फैंस भी खुश हो जाएंगे.
WWE WrestleMania 42 का मैच सेट करने के लिए
ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 42 के लिए भी अभी से एडवर्टाइज किया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेगा इवेंट में बड़ा मैच हो सकता है. रॉयल रंबल से रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत होती है. लैसनर अगर रंबल मैच में आते हैं, तो फिर कुछ नई कहानियां सामने आ सकती हैं. हो सकता है कि वो WrestleMania 42 में किसी बड़े मैच में नज़र आएं. अपना मैच सेट करने के लिए भी उन्हें रंबल मैच का हिस्सा बनना चाहिए.
ये भी पढ़ें:-बिक सकता है WWE, बहुत जल्द Vince McMahon की कंपनी को मिल जाएगा नया मालिक!