Roman Reigns: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़ी चीज देखने को मिली. रोमन रेंस के भाई जे उसो और जिमी उसो एक साथ रिंग में आए. जिमी ने कहा कि द उसोज़ की टैग टीम डिवीजन में वापसी हो गई है. वहां से ये पता चला कि जे का सिंगल्स रन खत्म हो गया है. जे ने दो साल में खुद को सिंगल स्टार के रूप में स्थापित किया था. 2025 में जे को तगड़ा पुश दिया गया था. किसी को समझ नहीं आया कि यीट मास्टर के साथ ऐसा क्यों किया गया. यहां हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों ट्रिपल एच ने जे का सिंगल्स रन खत्म कर दिया.
जे उसो को मिला निगेटिव रिएक्शन
पिछले कुछ महीनों में जे उसो को सोशल मीडिया पर फैंस का निगेटिव रिएक्शन मिला है. उनकी वीडियो को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया. जे जब एरीना में एंट्री करते हैं, तो सभी दर्शक हाथ ऊपर नीचे कर नाचने लग जाते हैं. शायद ही पिछले कुछ सालों में किसी को इस तरह की प्रतिक्रिया मिली हो. इस साल उन्होंने कुछ ऐसे मैचों में जीत दर्ज की है, जिन्हें वो डिजर्व नहीं करते थे. ट्रिपल एच और कंपनी ने जबरदस्ती वहां पर जे को आगे बढ़ाने की कोशिश की. अब ट्रिपल एच को शायद ये चीजें समझ आ गई हैं और इस वजह से ही उनका सिंगल्स रन खत्म कर दिया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE से गायब चल रहे Roman Reigns का ऑल ब्लैक लुक आया सामने, गले में चेन पहने हुए कुछ ऐसे ढाया कहर
---विज्ञापन---
स्टोरीलाइन की कमी
WWE में किसी भी स्टार को ऊपर उठाने के लिए मजबूत स्टोरीलाइन का होना जरूरी है. दो साल में जे उसो ने बढ़िया काम किया, लेकिन कोई बढ़िया कहानी उन्हें नहीं मिल पाई. पिछले कुछ महीनों में तो जे को बस आगे खींचने का काम किया गया है. ब्लडलाइन के साथ उनकी कहानी से सभी बोर हो गए हैं. वर्ल्ड टाइटल पिक्चर में भी वो काम कर चुके हैं. ऐसा लगता है कि फिलहाल ट्रिपल एच के पास उनके लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन नहीं है. इस वजह से ही उनका सिंगल्स रन खत्म कर दिया गया है.
जे उसो ने टैग टीम डिवीजन में हासिल की सफलता
जे उसो ने अपने 15 साल के करियर में ज्यादातर टैग टीम डिवीजन में ही काम किया है. जिमी उसो के साथ मिलकर उन्होंने द उसोज टीम में जलवा बिखेरा. दोनों को टैग टीम डिवीजन में ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कहा जाता है. जे के सिंगल्स रन की वजह से जिमी उसो भी बैकफुट पर आ गए थे. उनके लिए दोनों ब्रांड में कोई काम नहीं था. ज्यादातर वह टीवी से गायब ही रहे. बीच-बीच में नॉर्मल एंट्री उन्होंने की. ट्रिपल एच शायद अब टैग टीम डिवीजन को मजबूत बनाना चाहते हैं. इस वजह से ही उन्होंने जे और जिमी को साथ लाने का फैसला किया हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के नाम रहा 2025, 3 बड़े कारनामों के साथ 23 साल का करियर करेंगे खत्म