TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

2026 Royal Rumble मैच में Roman Reigns उड़ाएंगे गर्दा! इन 3 कारणों से पहले नंबर पर Triple H दे सकते हैं एंट्री

WWE Royal Rumble 2026 बहुत जल्द होने वाला है. वहां पर होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा. सभी उन्हें लेकर काफी खुश हैं. कुछ कारणों से रेंस को मैच में पहले नंबर पर एंट्री करनी चाहिए.

WWE Royal Rumble 2026

Roman Reigns: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस और स्टार्स इसे लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. पहली बार इस पीएलई का प्रसारण सऊदी में किया जा रहा है. शो में होने वाले मेंस रंबल मैच में रोमन रेंस भी गर्दा उड़ाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में WWE ने उनकी एंट्री का ऐलान कर दिया है. सवाल ये खड़ा होता है कि रेंस कौन से नंबर पर रंबल मैच में इस बार आएंगे. यहां हम तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रोमन को पहले नंबर पर आना चाहिए.

रंबल मैच का उत्साह ऊपर उठाने के लिए

रोमन रेंस का नाम रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा है. पिछले पांच साल उनके लिए शानदार रहे हैं. पूरी दुनिया में उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं. सोचिए अगर रंबल मैच में पहले ही नंबर पर रेंस की एंट्री हो जाए तो क्या होगा. उनका म्यूजिक सुनते ही फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे. इसके बाद ज्यादा कुछ करने की किसी को जरूरत नहीं है. फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. ये एक बड़ी वजह है कि रेंस को पहले नंबर पर जरूर आना चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE ने Jacob Fatu और Cody Rhodes का मैच किया रद्द, मौजूदा चैंपियन ने काटा खूब बवाल, फैंस हुए नाराज

---विज्ञापन---

सबसे ज्यादा समय तक मैच में रहने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए

हर साल रंबल मैच का कोई ना कोई आयरन मैन होता है, जो सबसे ज्यादा समय तक मैच में रहता है. अक्सर शुरुआत में आने वाले स्टार्स ही ऐसा कर पाते हैं. गुंथऱ के पास मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड है. वो 2023 के रंबल मैच में 71 मिनट और 40 सेकेंड तक रहे थे. रोमन रेंस इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. अगर उन्हें ऐसा करना है तो फिर पहले नंबर पर आना चाहिए. रेंस इस कारनामे के साथ अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

कुछ बड़ी कहानियां आगे के लिए सामने आएंगी

रोमन रेंस के कंपनी में अभी बहुत ड्रीम मैच बचे हुए हैं. पिछले कुछ सालों में उनका पार्ट-टाइम शेड्यूल रहा है. 2025 में तो वो ज्यादातर गायब ही रहे हैं. सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से टीवी पर वो नहीं दिखे. रेंस अगर रंबल मैच में पहले नंबर पर आएंगे तो कुछ स्टार्स के साथ आगे के लिए कहानी बन सकती है. युवा स्टार्स के उनका सामना होगा. इसके जरिए आगे के लिए स्टोरी तैयार करने में WWE को आसानी मिल जाएगी. इस वजह से भी उन्हें पहले नंबर पर आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Royal Rumble 2026 में होने वाली एक बड़ी वापसी गलती से की लीक, फैंस को मेगास्टार देंगे बहुत बड़ा सरप्राइज!


Topics:

---विज्ञापन---