TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Triple H सावधान! John Cena के आखिरी WWE मैच में हुई ये 3 गलतियां तो फैंस का जमकर फूटेगा गुस्सा

जॉन सीना के आखिरी WWE मैच को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. ट्रिपल एच के फैसलों पर सभी की नजरें होंगी. अगर उन्होंने बुकिंग के मामले में कुछ गलतियां की, तो फैंस का गुस्सा फूट सकता है.

इन गलतियों से ट्रिपल एच को होगा बचना

John Cena Final Match: आगामी 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event होने वाला है. वॉशिंगटन, डीसी में होने वाले इस शो में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. इसके बाद कभी भी इन-रिंग एक्शन में सीना नज़र नहीं आएंगे. सीना का रिटायरमेंट टूर अभी तक सफल रहा है. उन्हें क्रिएटिव फ्रीडम भी दी गई है. सीना ने अपने कुछ पुराने विरोधियों के साथ मैच भी लड़ा. अब उनके आखिरी मैच को लेकर ट्रिपल एच को भी सावधान रहना पड़ेगा. यहां हम तीन गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो सीना के आखिरी मैच में हुईं तो फैंस का जमकर गुस्सा फूट सकता है.

जॉन सीना की हार

जॉन सीना को अपने रिटायरमेंट टूर में अभी तक सिर्फ ब्रॉक लैसनर, कोडी रोड्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ही हराया है. हर कोई चाहता है कि सीना अपने अंतिम मैच में जीत के साथ रेसलिंग से रिटायरमेंट लें. ट्रिपल एच का प्लान कुछ और भी हो सकता है. सीना को हार के साथ भी विदाई लेनी पड़ सकती है. WWE में अक्सर इस तरह की चीजें देखने को मिली हैं. इस साल जुलाई में गोल्डबर्ग को भी अपने आखिरी मैच में हार मिली थी. द गेम को सीना को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए. अगर सीना की हार हुई तो फैंस भड़क सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Netflix पर नहीं आएगा 13 दिसंबर को John Cena का आखिरी WWE मैच, जानें कब और कहां देख सकते हैं LIVE

---विज्ञापन---

विंस मैकमैहन का ना आना

ट्रिपल एच ने 2022 में WWE में क्रिएटिव हेड का पद संभाला था. इसके बाद से WWE में विंस मैकमैहन कम ही नज़र आए हैं. विंस ने कई बार आरोप लगाए हैं कि उन्हें बड़े समारोह में WWE द्वारा इनवाइट नहीं किया जाता है. हल्क होगन को जब श्रद्धांजलि दी गई थी तब भी ऐसा ही हुआ था. इस पर विंस ने नाराजगी जताई थी. 2002 से 2022 तक विंस के एरा में ही सीना ने काम किया है. सीना की सफलता के पीछे मैकमैहन का बहुत बड़ा हाथ है. ऐसे में ट्रिपल एच ने सीना के आखिरी मैच में विंस को इनवाइट ना करने की गलती नहीं करनी चाहिए.

रिटायरमेंट स्पीच को लाइव ना दिखाना

Saturday Night's Main Event सिर्फ तीन घंटे ही लाइव आएगा. उम्मीद के मुताबिक सीना का मुकाबला मेन इवेंट में होगा. ट्रिपल एच ने सीना के मैच को ज्यादा समय देना चाहिए. इसके अलावा उनकी रिटायरमेंट स्पीच को लाइव दिखाना चाहिए. अगर यह दो काम ट्रिपल एच ने नहीं किए तो फैंस का गुस्सा फूट सकता है. WWE ने गोल्डबर्ग के रिटायरमेंट स्पीच को बीच में ही काट दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत बवाल हुआ था. खुद गोल्डबर्ग ने इस पर नाराजगी जताई थी. सीना के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-3 WWE दिग्गज जो 2026 की शुरुआत में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं


Topics:

---विज्ञापन---