TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE में Brock Lesnar के 3 ड्रीम मैच जो Triple H ने 2026 में जरूर कराने चाहिए

WWE में 2026 में ब्रॉक लैसनर के बड़े मैच होने वाले हैं. उन्हें अभी से इवेंट्स के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है. ट्रिपल एच को अगले साल द बीस्ट के कुछ ड्रीम मैच जरूर करा देने चाहिए.

WWE में होंगे ब्रॉक लैसनर के बड़े मैच

Brock Lesnar Match: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने जॉन सीना को तगड़ा एफ-5 लगाया. इसके बाद उनका मुकाबला भी सीना के साथ हुआ. 2026 में भी लैसनर एक्टिव रहेंगे. रॉयल रंबल और रेसलमेनिया के लिए उन्हें एडवर्टाइज किया गया है. लैसनर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. कंपनी ने उनके कुछ ड्रीम मैच भी होने वाले हैं. यहां हम लैसनर के तीन ड्रीम मैचों की बात करेंगे जिन्हें ट्रिपल एच ने 2025 में जरूर करा देने चाहिए.

ब्रॉक लैसनर vs गुंथर

ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. गुंथर के लिए 2025 शानदार रहा है. उन्होंने गोल्डबर्ग और जॉन सीना को रिटायर किया है. अब 2026 को बड़ा बनाने पर उनकी नजरें हैं. ट्रिपल एच ने 2026 में लैसनर और द रिंग जनरल के बीच मैच करा देना चाहिए. रेसलमेनिया में अगर ये मुकाबला होगा, तो फिर कंपनी को बिजनेस के मामले में भी फायदा होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 के अंतिम Raw के लिए WWE ने किया ब्लॉकबस्टर मैचों का ऐलान, Roman Reigns के भाई बनेंगे नए चैंपियंस!

---विज्ञापन---

ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर WWE के फ्यूचर स्टार हैं. पॉल हेमन के साथ वो काम कर रहे हैं. 2026 की शुरुआत में ब्रेकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं. ब्रेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच भी फैंस जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. 2026 में ट्रिपल एच इस मुकाबले को बुक कर दर्शकों को तोहफा दे सकते हैं. ब्रेकर को मैच से काफी फायदा होगा. लैसनर से टकराने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है. ब्रेकर अगर फ्यूचर स्टार के रूप में काम कर रहे हैं, तो उनकी द बीस्ट के साथ टक्कर बनती है.

ब्रॉक लैसनर vs जेकब फाटू

जेकब फाटू ने भी अभी तक WWE में बढ़िया काम किया है. वो भी फ्यूचर स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. 2024 और 2025 उनके लिए शानदार रहा है. ब्रॉक लैसनर और फाटू के बीच भी मैच सभी देखना चाहते हैं. फाटू का अंदाज भी रिंग में थोड़ा बहुत लैसनर के जैसे ही रहता है. 2026 में ट्रिपल एच ने इन दोनों के बीच भी मैच बुक करना चाहिए. लैसनर से टकराना फाटू के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 के लिए Roman Reigns के संभावित विरोधी का खुलासा, मौजूदा चैंपियन से हो सकती है टक्कर


Topics:

---विज्ञापन---