TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

3 दिग्गज जो 2026 में AEW से WWE में वापस आकर फैंस को चौंका सकते हैं

WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे स्टार्स हैं जो AEW से आए हैं. अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. अगले साल भी कुछ दिग्गज WWE में आकर सभी को हैरान कर सकते हैं.

इन AEW स्टार्स की WWE में हो सकती है एंट्री

WWE & AEW: WWE की मौजूदा समय में विरोधी कंपनी AEW है. टोनी खान की ये कंपनी अब धीरे-धीरे बड़ी होती जा रही है. WWE में काम कर चुके कई स्टार वहां पर अपना जलवा दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ WWE दिग्गजों ने ज्यादा पैसा मिलने के कारण AEW में कदम रखा. पिछले कुछ सालों में AEW से भी कई रेसलर्स WWE में आए हैं. कोडी रोड्स, जेड कार्गिल, एलिस्टर ब्लैक, रिकी सेंट्स और रुसेव सहित कई स्टार्स लिस्ट में शामिल हैं. यहां हम तीन दिग्गजों की बात करेंगे जो 2026 में AEW से WWE में वापस आकर फैंस को चौंका सकते हैं.

क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको पिछले कुछ महीनों से चर्चा में चल रहे हैं. लंबे समय से वो AEW में दिखाई नहीं दिए हैं. कई लोगों का कहना है कि वो अब WWE में वापस आ सकते हैं. अगले साल रॉयल रंबल मैच में उनकी एंट्री हो सकती है. जैरिको ने भी इस बात के संकेत दिए हैं. उनकी WWE में आने की पूरी संभावनाएं हैं. जैरिको काफी पुराने रेसलर हैं. WWE में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था. ऐसा लगता है कि वो अब अपना करियर WWE में ही खत्म करना चाहते हैं. ये कहीं ना कहीं अच्छी बात भी है. ट्रिपल एच द्वारा उनके लिए रिटायरमेंट टूर प्लान किया जा सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए 4 भारतीय रेसलर जिन्हें Triple H ने 2026 में वापस लाकर फैंस को खुश करना चाहिए

---विज्ञापन---

ऐज

ऐज को WWE द्वारा हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है. कंपनी में उन्होंने सबसे पहले 1998 से 2011 तक काम किया. गर्दन की चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. 2020 में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और 2023 तक WWE के साथ बने रहे. इसके बाद ऐज ने AEW में कदम रखा. जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर के दौरान ऐज के WWE में वापसी की बहुत खबरें सामने आई थीं. उन्होंने भी संकेत दिए हैं कि वो अपने करियर को WWE में खत्म करेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो 2026 में उनकी एंट्री भी WWE में हो सकती है.

डीन एंब्रोज

डीन एंब्रोज कई सालों से जॉन मोक्सली नाम से AEW का फेस बनकर काम कर रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि एंब्रोज अब WWE में वापसी नहीं करेंगे, लेकिन रेसलिंग में कुछ भी मुमकिन हो सकता है. सीएम पंक को लेकर भी ये ही कहा जाता था. 2023 में उन्होंने वापसी की. ब्रॉक लैसनर का जेनेल ग्रांट केस में नाम सामने आया. इसके बाद सभी को लगा कि वो भी WWE में नहीं आएंगे. इस साल लैसनर ने वापसी कर सभी को तोहफा दिया. एंब्रोज भी 2026 में WWE में आकर बहुत बड़ा मोमेंट दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-‘Cody Rhodes की सफलता के पीछे मेरा हाथ’- इंजर्ड स्टार ने WWE चैंपियन को लेकर किया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---