WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन गेंदबाजों ने 14 विकेट चटकाए थे। जिसमें से 12 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे। पिच से गेंदबाजों को भरपूर मदद मिल रही है। बल्लेबाजों के लिए लॉर्ड्स में रन बनाना काफी मुश्किल दिख रहा है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले दिन इंग्लैंड की धरती पर 145 साल बाद कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो आज तक टेस्ट क्रिकेट में कभी देखने को नहीं मिला था।
561 टेस्ट मैचों में पहली देखा ये नजारा
पहले दिन दोनों टीमों की बल्लेबाजी में खराब शुरुआत रही थी। दोनों टीमों का 1-1 सलामी बल्लेबाज पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा और साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। साल 1880 के बाद से इंग्लैंड की धरती पर खेले गए 561 टेस्ट मैचों में यह पहली देखने को मिला जब किसी भी टीम के दोनों ओपनर टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 10वीं बार देखने को मिला है जब दोनों टीमों के ओपनर पहली पारी में शून्य पार आउट हुए हो। आखिरी बार ऐसा साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान देखने को मिला था। जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड की तरफ से रोरी बर्न्स बिना खाता खोले पहली पारी में आउट हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
फाइनल में अब साउथ अफ्रीका की टीम थोड़ी दबाव में दिख रही है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका के 4 विकेट महज 43 रन के अंदर ही गिर गए थे। टॉप-4 बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद अफ्रीकी टीम थोड़ा दबाव महसूस कर रही है। फिलहाल क्रीज पर कप्तान टेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंगघम 8 रन बनाकर नाबाद है। अभी भी साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से 169 रन पीछे है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट हासिल किया था।
ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: मोहम्मद शमी को पछाड़ मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, बने दुनिया के पहले गेंदबाज