WPL 2026 Auction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के समापन के बाद अब दुनिया भर की महिला क्रिकेटर महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में धमाल मचाती नजर आएंगी. इससे पहले डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के लिए गुरुवार, 27 नवंबर को नई दिल्ली में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. WPL के इतिहास में पहली बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. ऑक्शन से पहले सभी 5 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. तो चलिए जानते हैं WPL 2026 ऑक्शन की पूरी जानकारी.
WPL ऑक्शन के क्या हैं नियम?
महिला प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. ऑक्शन से पहले सभी 5 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. इसकी अंतिम तारीख 5 नवंबर थी. नियम के मुताबिक, प्रत्येक टीम ज्यादा से ज्यादा 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें दो भारतीय कैप्ड, दो विदेशी स्टार और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रखना जरूरी है.
---विज्ञापन---
WPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4, गुजरात जांयट्स ने 2 और यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी को बरकरार रखा है. यानी बाकी सभी खिलाड़ी ऑक्शन में उतरेंगी. ऐसे में ऑक्शन में कई बड़े नामों पर सभी की नजर रहेगी और इस बार टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
---विज्ञापन---
ऑक्शन में मिलेगा RTM का विकल्प
WPL 2026 ऑक्शन में टीमों को राइट टू मैच (RTM) का भी विकल्प मिलेगा. इसके इस्तेमाल कर फ्रेंचाइजियां नीलामी में अपने किसी पूर्व खिलाड़ी को वापस खरीद सकती हैं. WPL नियम के अनुसार, अगर कोई टीम 5 खिलाड़ी रिटेन करती है, तो उसके पर्स में से 9.25 करोड़ रुपये कट जाएंगे और ऑक्शन में उसे केवल 5.75 करोड़ रुपये पर्स मिलेंगे.
वहीं, चार रिटेन खिलाड़ियों के लिए यह कटौती 8.75 करोड़ रुपये, तीन के लिए 7.75 करोड़ रुपये, दो के लिए 6 करोड़ रुपये और एक के लिए 3.5 करोड़ रुपये होगी. ऐसे में जिन टीमों ने कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके पास मेगा ऑक्शन में ज्यादा राइट टू मैच का विकल्प और बड़ा पर्स होगा.
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6… एक ओवर में बने 38 रन, 12 गेंदों में कूट डाले 55 रन, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
WPL 2026 की रिटेंशन लिस्ट
मुंबई इंडियंस (MI): हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी, हेली मैथ्यूज.
दिल्ली कैपिटल्स (DC): एनाबेल सदरलैंड, मारीजान कैप, जेमिमा रॉड्रिग्स, शैफाली वर्मा, निकी प्रसाद.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल
गुजरात जायंट्स (GG): एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी.
यूपी वॉरियर्स (UPW): श्वेता सेहरावत
किसके पर्स में कितना पैसा?
| रिटेन किए गए खिलाड़ी | पर्स से कटौती (करोड़ रुपये) | ऑक्शन से पहले बचे पर्स (करोड़ रुपये) |
|---|---|---|
| 1 | 3.50 | 11.50 |
| 2 | 6.00 | 9.00 |
| 3 | 7.75 | 7.25 |
| 4 | 8.75 | 6.25 |
| 5 | 9.25 | 5.75 |
कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
WPL 2026 ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल पर किया जाएगा. इसके अलावा, आप जियो हॉटस्टार की वेबसाइट और ऐप पर भी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. हालांकि, अभी तक ऑक्शन शुरू होने का समय नहीं बताया गया है.