WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला है। ये मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। तीसरे सीजन से कुछ दिन पहले एशले गार्डनर को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया।
फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी। जियोसिनेमा पर आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। आज सिर्फ एक ही मुकाबला होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: DC और KKR का नया कप्तान कौन? लिस्ट में 4 खिलाड़ियों का नाम शामिल