TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WPL 2025: फ्री में कहां देख सकते हैं RCB बनाम GT मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स

WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच को आप भी फ्री में देख सकते हैं।

WPL 2025 RCB-GT
WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला है। ये मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। तीसरे सीजन से कुछ दिन पहले एशले गार्डनर को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया।

फ्री में कहां देख सकते हैं मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले पहले मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। इसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर होगी। जियोसिनेमा पर आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। आज सिर्फ एक ही मुकाबला होने वाला है। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: DC और KKR का नया कप्तान कौन? लिस्ट में 4 खिलाड़ियों का नाम शामिल

गुजरात जायंट्स का स्क्वॉड

एशले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, हरलीन देओल, प्रिया मिश्रा, प्रकाशिका नाइक, काशवी गौतम, डेनिएल गिब्सन, भारती फुलमाली, लॉरा वोल्वार्ड्ट, मेघना सिंह, सयाली सैचरे, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, सिमरन शेख, डींड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड।

इन शहरों में होंगे मैच

इस बार वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मैच चार शहरों में होने वाले हैं। जिसमें मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और वडोदरा शामिल है।

आरसीबी का स्क्वॉड

स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, आशा सोभना जॉय, जोशिता वीजे, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिस्ट, सोफी मोलिनक्स, सोफी डिवाइन, जाग्रवी पवार, रेणुका सिंह। ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं, ये टीम उड़ाएगी सभी के होश, रहना होगा सावधान


Topics:

---विज्ञापन---