WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चार शहरों में इस टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे। वुमेंस प्रीमियर लीग का ये तीसरा सीजन है। इस टूर्नामेंट में शुरुआती 6 मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद अगले 8 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
इन टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला
वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच होगी। ये मुकाबला 14 फरवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में करना चाहेगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।