WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। इस मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन 9 विकेट से जीत हासिल कर ली। 124 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने सिर्फ एक ही विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में दिल्ली के आगे मुंबई की टीम की एक भी नहीं चली। इस जीत के साथ, दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, जबकि मुंबई इंडियंस को इस हार से अपने नेट रन रेट में गिरावट का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली ने दिखाया दम
124 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। टीम ने 9।5 ओवर में ही 85 रन जोड़ दिए थे। इस दौरान शैफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद मेग लैनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम को जीत दिला। दिल्ली के लिए मैग ने 49 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके लगाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स 10 गेंदों में 15 रन बनाए। मुंबई के लिए एकमात्र विकेट अमनजोत ने लिया।
🏏Delhi Capitals registered their fourth win of the Women’s Premier League (WPL) 2025 as they beat Mumbai Indians by nine wickets at the M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru on Friday.https://t.co/qPhm4ZVE25#WPL2025 #TATAWPL pic.twitter.com/9pOqxyT4NC
---विज्ञापन---— Cricket World (@Cricket_World) February 28, 2025
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हुए फेल
इससे पहले जेस जोनासेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया। उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रही नेट स्किवेर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जी कमलिनी को आउट किया। इससे पहले दिल्ली की शुरूआत अच्छी रही । सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (11) और हीली मैथ्यूज (22) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।
उनके आउट होने के बाद स्किवेर ब्रंट ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए कप्तान हरमनप्रीत (18) के साथ तीसरे विकेट के लिये 38 रन की साझेदारी की। हरमनप्रीत को 11वें ओवर में जोनासेन ने आउट किया। इसके बाद मुंबई के विकेट लगातार गिरते रहे और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।