WPL 2024, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore:वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के लगभग आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। लीग का 13वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने का फैसला किया है। गुजरात जायंट्स अभी तक डब्ल्यूपीएल 2024 में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। जबकि मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं। बैंगलोर के पास गुजरात को हराकर दूसरा स्थान पुख्ता करने का सुनहरा मौका है। जबकि बेथ मूनी इस मैच में बैंगलोर को हराकर अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी। फैंस अपनी ड्रीम 11 की टीम कुछ इस प्रकार से बना सकते हैं।
गुजरात को पहली जीत का इंतजार
बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात जायंट्स अभी तक अपनी जीत का खाता तक नहीं खोल पाई है। गुजरात इस बार बैटिंग और बॉलिंग में कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है। गुजरात को डब्ल्यूपीएल 2024 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा मैच में 8 विकेट से धो दिया था। जबकि तीसरे मैच में 6 विकेट और चौथे टेस्ट में 25 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। बेथ मूनी की कप्तानी में उनकी टीम ना को रनों का पीछा कर पा रही है और ना ही वह रनों का बचाव करने में सफल हो पा रही है। इस सीजन उनकी गेंदबाजी पूरी तरह से फेल रही है।
ये भी पढ़ें- क्रिकेट का अनोखा किस्सा, जब पाकिस्तान के लिए खेले सचिन तेंदुलकर! क्या है पूरी कहानी
एशले गार्डनर, स्नेह राणा और तनुजा कंवर जैसे बेहतरीन गेंदबाज होने के बावजूद यह टीम अपने लक्ष्य का बचाव नहीं कर पा रही है। जबकि बेथ मूनी लौरा वोल्वार्ड्ट, एशले गार्डनर जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज होने के बाद भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही है। हालांकि आज के मैच में बेथ मूनी को उनके बल्लेबाज और गेंदबाजों से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कमाल की फॉर्म में
स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने इस सीजन सबको काफी प्रभावित किया है। मंधाना का फिर से फॉर्म में आने के बाद सब्भिनेनि मेघना के साथ मिलकर दोनों टीम को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। इनके बाद मिडिल ऑर्डर भी रन बना रहे हैं। जबकि गेंदबाजी में सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, आशा शोभना और रेणुका सिंह कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले बैटिंग में टीम बड़ा स्कोर बनाती है। जबकि गेंदबाजी में यह गेंदबाज टीम को आसानी से जीता देते हैं। मंधाना को एक बार फिर अपने खिलाड़ियों से वर्ल्ड क्लास परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- IPL से पहले भारतीय खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट, एक महीने के अंदर 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान