WPL 2024 Ellyse Perry: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्टार खिलाड़ी एलिसे पेरी नहीं खेल रही हैं। जिसके बाद फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एलिसे पेरी दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मैच में क्यों नहीं खेल रहीं हैं। मैच में एलिसे पेरी की गैरमौजूदगी में नादिन डी क्लार्क को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया हैं।
बीमार होने के चलते नहीं खेलीं एलिसे पेरी
रिपोर्ट्स के मुताबित रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिसे पेरी की तबीयत खराब हैं। जिसके चलते उनको दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जा रहे मैच से बाहर रहना पड़ा। एलिसे पेरी के टीम से बाहर रहने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेइंग इलेवन नादिन डी क्लार्क को जगह मिली हैं।
RCB जीत चुकी लगातार दो मैच
वुमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार आगाज किया है। अभी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपने दोनों मैच जीत चुकी है। अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया था। पिछले वुमेंस प्रीमियर लीग सीजन के मुकाबले इस बार आरसीबी काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। अभी तक आरसीबी वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में एक भी मैच नहीं हारी है। मुंबई इंडियंस के बाद वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के खिताब का प्रबल दांवेदार आरसीबी को माना जा रहा है। इसके अलावा हर मैच में आरसीबी को फैंस का भी भरपूर सपोर्ट मिल रहा है।