World Championship Of Legends IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को मात देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब फैंस को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रन से हराया
सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाए थे। इंडिया चैंपियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
उथप्पा ने 65, युवराज ने 59, युसूफ ने 51 और इरफान ने 50 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी थी और इंडिया चैंपियंस ने 86 रनों से मैच को जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- अनंत-राधिका की शादी में क्यों नहीं पहुंचे रोहित शर्मा, तस्वीरों से हो गया खुलासा