TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है टीम इंडिया? समझें पूरा गणित

Women's ODI World Cup 2025: टीम इंडिया को पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते फिलहाल भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, हालांकि अभी भी टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. टीम इंडिया के पास 2 मैच बचे हुए हैं.

womens odi world cup 2025, team india

Women's ODI World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पहुंच चुकी है. अब सेमीफाइनल के लिए एक पायदान बचा है, जिसके लिए 4 टीमों में भिड़ंत देखने को मिलने वाली है. टीम इंडिया के साथ श्रीलंका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. हालांकि टीम इंडिया के लिए आगे की राह उतनी भी आसान नहीं है. बीते दिन श्रीलंका ने कमाल का प्रदर्शन करके बांग्लादेश को हराया. जिसके चलते श्रीलंका की सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी जिंदा हैं.

कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. फिल 4 अंक के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है. टीम इंडिया के पास अभी 2 मैच बचे हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को ये दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Womens World Cup: श्रीलंका की जीत के बाद बदल गया पॉइंटस टेबल का हाल, टीम इंडिया को अब भी खतरा

---विज्ञापन---

सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की टक्कर अब सीधे-सीधे भारत और न्यूजीलैंड में होती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि ये दोनों टीमें ही 6-6 अंक तक पहुंच सकती हैं, जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए 6 अंक तक पहुंचना काफी मुश्किल है.

टीम इंडिया का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है और भारतीय टीम के लिए एक तरह से ये मैच करो या मरो का होने वाला है. टीम इंडिया इस मैच को जीतने के साथ ही सेमीफाइनल की टॉप-4 टीमों में शामिल हो जाएगी. इस मैच को जीतने के साथ टीम इंडिया के 6 अंक हो जाएगेंगे, दूसरी तरफ भारतीय टीम का नेट रनरेट काफी बेहतर है जो टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है. अगर न्यूजीलैंड की टीम भारत को हरा देती है तो फिर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस ज्यादा होंगे.

ये भी पढ़ें:-Womens World Cup 2025: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया, श्रीलंकाई कप्तान ने गाड़ा जीत का झंडा


Topics:

---विज्ञापन---