TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Womens World Cup: साउथ अफ्रीका ने 10 विकेट से जीतकर पॉइंट्स टेबल में बढ़ाई भारत की टेंशन, श्रीलंका को लगा झटका

Womens World Cup Points Table: 17 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था. ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. हालांकि बारिश ने मुकाबले में खलल डाली, जिसकी वजह से मुकाबला 20 ओवर का खेला गया. अफ्रीका ने मुकाबले में बाजी मारी और अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ.

Womens World Cup Points Table: महिला विश्व कप 2025 में 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीक बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया. बारिश के कारण मुकाबला 20 ओवर का खेला गया. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अंक तालिका में बड़ा खेला कर दिया. टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका इस जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए भी दावेदारी ठोक चुकी है.

ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप तक क्या होगी रोहित-विराट की उम्र? फॉर्म के साथ-साथ ये चीज भी बढ़ाएगी टेंशन!

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे. टीम की ओर से विशमी गुणरत्ने ने 33 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 18 रन बनाए, जिसके जवाब में अफ्रीका ने लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के साथ अफ्रीका ने 2 अंक हासिल किया. अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 9 अंक के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. इसके अलावा अब साउथ अफ्रीका ने भी सेमीफाइनल की दावेदारी ठोक दी है. अफ्रीका 8 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड तो भारत चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के शानदार प्रदर्शन ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. भारत को आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही खत्म हो जाएगा. वहीं, श्रीलंका इस हार के बाद सातवें नंबर पर पहुंच गई है.

---विज्ञापन---

यहां देखें पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट्स

टीममैचजीतेहारेटाईबिना परिणाम (NR)अंकनेट रन रेट (NRR)
🇦🇺 ऑस्ट्रेलिया महिला (Q)540019+1.818
🇿🇦 दक्षिण अफ्रीका महिला541008-0.358
इंग्लैंड महिला430017+1.864
🇮🇳 भारत महिला422004+0.682
🇳🇿 न्यूज़ीलैंड महिला412013-0.245
🇧🇩 बांग्लादेश महिला514002-0.676
🇱🇰 श्रीलंका महिला503022-1.366
🇵🇰 पाकिस्तान महिला403011-1.887

ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: लाहौर टेस्ट में भारी लापरवाही, पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में घुसा अंजान शख्स, देखें VIDEO


Topics:

---विज्ञापन---