Womens T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में इन दिनों चिंताजनक हालात बने हुए हैं। जगह-जगह हिंसा हो रही है। यहां सरकारी नौकरियों में लागू आरक्षण को बदलने की मांग की जा रही है। बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। छात्र इसे हटाकर मेरिट से नौकरियां देने की डिमांड कर रहे हैं। छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने हिंसा की आग भड़का दी है। इसकी वजह से 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हिंसा भड़कने के बाद बांग्लादेश में जगह-जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है। ढाका में सेना की गश्त जारी है।
बढ़ गई वर्ल्ड कप को लेकर चिंता
बांग्लादेश के इन हालातों की वजह से क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन वर्ल्ड कप को लेकर चिंता बढ़ गई है। बांग्लादेश में इस साल विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने इस बारे में न्यूज एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में कहा कि हम बांग्लादेश की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हमारे पास दुनियाभर में स्वतंत्र सुरक्षा निगरानी है। कहा जा रहा है कि अगर बांग्लादेश में हालात ऐसे ही बने रहे तो सुरक्षा कारणों से इसकी मेजबानी भी छीनी जा सकती है।
3 अक्टूबर से होगी शुरुआत
आपको बता दें कि बांग्लादेश में महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होगी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से 4 अक्टूबर को होगा। जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को महामुकाबला होगा। इसका फाइनल 20 अक्टूबर को किया जाएगा।