---विज्ञापन---

WPL 2024: MI ने UPW को 42 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में RCB को लगा बड़ा झटका

WPL 2024, Mumbai Indins Beat UP Warriorz: यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कमाल की जीत दर्ज की। एमआई की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने यूपी वॉरियर्स सिर्फ 118 रन ही बना पाई थी। यूपी की इस सीजन यह चौथी हार है। जबकि मुंबई इंडियंस की यह चौथी जीत है।

Edited By : Aman Sharma | Updated: Mar 7, 2024 22:42
Share :
Womens Primier Leauge 2024 Mumbai Indins Beat UP Warriorz
Mumbai Indins Beat UP Warriorz

WPL 2024, Mumbai Indins Beat UP Warriorz: डब्ल्यूपीएल 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से हरा दिया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट साइवर-ब्रंट की बेहतरीन 45 रन की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाती है।

जिसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम सिर्फ 118 रन ही बना पाती है और 42 रन से मैच गंवा देती है। यूपी वॉरियर्स की इस सीजन की यह चौथी हार है। जबकि मुंबई इंडियंस की यह इस सीजन की चौथी जीत है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं आरसीबी तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

---विज्ञापन---

मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी में किया कमाल

मुंबई इंडियंस ने पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 17 रन पर मुंबई इंडियंस के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। हेले मैथ्यूज 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुई थी। वहीं वहीं यास्तिका भाटिया 13 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुई थी। मुंबई इंडियंस के दोनों सलामी बल्लेबाजों को चमारी अथापत्थु ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था। हालांकि इसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आई नेट साइवर-ब्रंट ने पारी को संभाला और 31 गेंदों पर 45 रन की खास पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारतीय फैंस का USA जाना मुश्किल, जानें कहां फंसा पेंच

साइवर-ब्रंट के साथ ही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। जबकि अमेलिया केर ने 23 गेंदों पर 39 रन की विस्फोट पारी खेली थी। केर के अलावा सजीवन सजना ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 14 गेंदों पर 22 रन जड़ दिए थे। यूपी वॉरियर्स की तरफ से चमारी अथापत्थु ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए थे। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ति शर्मा और साइमा ठाकोर ने 1-1 विकेट हासिल किया था।

यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी का बुरा हाल

161 रनों का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत काफी निराशाजनक रही थी। सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट जाती है। इसके बाद एलिसा हीली भी बड़ी पारी खेले बिना ही 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो जाती है। एलिसा हीली के बाद चमारी अथापत्थु भी कोई कमाल किए बिना ही 3 रन पर आउट हो जाती है।

एक समय यूपी वॉरियर्स ने 15 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यूपी के टॉप तीन बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाते हैं। जबकि उसके बाद के ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा और श्वेता सहरावत भी खराब शॉट् खेलकर आउट हो जाते हैं। देखते ही देखते 15 पर 3 विकेट से यूपी वॉरियर्स 69 पर 7 विकेट गंवा देती है। मुंबई इंडियंस की तरफ से सैका इशाक ने 2 विकेट हासिल किए थे। हेले मैथ्यूज ने बल्लेबाजी में फेल होने के बाद गेंदबाजी में कमाल किया और 1 विकेट झटका। वहीं शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 6 रन देकर 1 विकेट हासिल किया थे।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: भारतीय फैंस का USA जाना मुश्किल, जानें कहां फंसा पेंच

HISTORY

Edited By

Aman Sharma

First published on: Mar 07, 2024 10:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें