Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 का आज से आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच UAE और नेपाल की टीम के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। आज शाम 7 बजे से शुरू होने जा रहे इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है और कौन सी टीम इस मैच को जीतेगी ये सवाल लोगों के मन में खड़े हो रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर दोनों टीमों में किस टीम का पलड़ा भारी है।
7 बार भारत बना चैंपियन
एशिया कप में अब तक 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सर्वाधिक 7 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 4 बार वनडे फॉर्मेट और 3 बार टी20 फॉर्मेट में ये खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम ने 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीता है। वहीं, पाकिस्तान की टीम आज तक खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि टीम 2012 और 2016 में रनर अप रही है।
भारत का जीत का स्ट्राइक बेहतर
महिला एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में भारत ने अब तक कुल 20 मैच खेले हैं, जिसमें से 17 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। टीम को महज 3 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, पाकिस्तान की बात की जाए तो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने इस फॉर्मेट में कुल 19 मैच खेले हैं, इसमें टीम ने 11 मैच जीते हैं जबकि 8 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक कैसा हुआ मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं।