IPL 2025: इस साल के अंत तक आईपीएल का मेगा ऑक्शन हो सकता है। मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सभी टीमें अपने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को लेकर चर्चा कर रही हैं। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। केएल राहुल आईपीएल में LSG का हिस्सा हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। वो पिछले तीन सीजन में LSG का हिस्सा थे। इस दौरान वो दो सीजन तक टीम के कप्तान भी थे। वहीं, तीसरे सीजन के बीच उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। इस दौरान उनके और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच रिश्तों में भी तल्खी आ गई थी। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि राहुल आईपीएल 2025 में किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। राहुल इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना खाता आउट हुए विराट कोहली, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
वहीं, अगर ध्रुव जुरेल ने पिछले कुछ सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने खुद को एक अच्छे फिनिशर के रूप में साबित किया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिटेन नहीं करना चाहती है। इस वजह से वो भी आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। उनकी हालिया फॉर्म और टैलेंट को देखते हुए आईपीएल ऑक्शन में उन पर एक बड़ी बोली लग सकती है।