Saurabh Tiwary EXCLUSIVE: दुनिया के लगभग तमाम क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एमएस धोनी का दीदार होगा. हालांकि धोनी जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में वनडे मुकाबला देखने नहीं आ सके. ऐसे में फैंस का दिल टूट गया. लेकिन भारत ने रांची में खेले गए मुकाबले को 17 रनों से जीत लिया और 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के सचिव सौरभ तिवारी ने धोनी के न आने की वजह न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में बताई है.
क्यों नहीं आए एमएस धोनी?
सौरभ तिवारी ने न्यूज 24 से अपनी स्पेशल बातचीत में कहा "मेरी कुछ दिन पहले धोनी भैया से बात हुई थी. उन्होंने मुझे पहले ही कह दिया था कि मैं मैच देखने नहीं आ पाऊंगा, क्योंकि मैं उस दिन रांची में नहीं रहूंगा. अपने बीजी शेड्यूल की वजह से धोनी भारत और साउथ अफ्रीका का मैच देखने नहीं आ सके." हालांकि इससे पहले धोनी रांची में कई मौकों पर मैच देखने आ चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप खेलने पर दिया जवाब
सौरभ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विश्व कप 2027 खेलने पर भी कहा "दोनों खिलाड़ियों को ज्यादा लंबा नहीं सोचना चाहिए और अपने आगामी मैच पर फोकस करना चाहिए. जिस तरह की क्रिकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे है. मुझे लगता है कि दोनों आसानी के साथ वनडे विश्व कप 2027 खेल जाएंगे". सौरभ तिवारी विराट कोहली के साथ अंडर-19 विश्व कप 2008 में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. इसके बाद दोनों आरसीबी का भी हिस्सा लंबे समय तक रहे. सौरभ का मानना है कि विराट जैसे बड़े खिलाड़ी का झारखंड की सरजमीं पर खेलना राज्य के लिए गौरव की बात है. विराट कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी