TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

BCCI से वीवीएस लक्ष्मण की क्यों हुई खास मीटिंग? सामने आया पूरा मामला

BCCI VVS Laxman Meeting: 9 जनवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और वीवीएस लक्ष्मण के बीच मुंबई में बैठक हुई. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बैठक की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की और बड़ा अपडेट भी दिया. आइए जानते हैं आखिरकार मीटिंग में क्या बातचीत हुई?

वीवीएस लक्ष्मण बीसीसीआई के साथ बैथक में

BCCI VVS Laxman Meeting: 11 जनवरी से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को घरेलू सरजमीं पर वनडे और टी-20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. हालांकि वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने मुंबई में वीवीएस लक्ष्मण से खास मुलाकात की है. मीटिंग के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा अपडेट भी दिया.

बीसीसीआई से क्यों हुई मुलाकात?

इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मिन्हास सहित सचिव देवजीत सैकिया के अलावा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे. बैठक के बाद देवजीत सैकिया ने सोशल मीडिया पर लिखा "आज मुंबई में बीसीसीआई के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वर्तमान गतिविधियों की समीक्षा की गई और भारत की क्रिकेट प्रतिभाओं को और मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र के भविष्य के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई."

---विज्ञापन---

वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में बीसीसीआई के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के हेड हैं. वह युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में लगे हैं. इससे पहले राहुल द्रविड़ भी नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड की भूमिका निभा चुके हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद विराट कोहली ने उठाया चौंकाने वाला कदम, खास पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी!

सैकिया ने खबर को बताया गलत

कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थी कि बीसीसीआई गौतम गंभीर की जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त करना चाहती है. इस खबर को गलत बताते हुए देवजीत सैकिया ने एनएनआई से कहा "यह खबर पूरी तरह से गलत है. यह पूरी तरह से अटकलबाजी पर आधारित है. कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी इसे प्रसारित कर रही हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. बीसीसीआई ने इसका सीधा खंडन किया है. लोग चाहे जो सोचें, लेकिन बीसीसीआई ने कोई कदम नहीं उठाया है. यह किसी की कोरी कल्पना है; इसमें कोई सच्चाई नहीं है, और मैं इसके अलावा कुछ नहीं कह सकता कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत और निराधार खबर है."


Topics:

---विज्ञापन---