TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Cricket Quiz: किस गेंदबाज ने ली भारत की तरफ से सबसे पहली हैट्रिक? क्या आप जानते हैं जवाब

Cricket Quiz: क्या आप जानते हैं भारत के उस गेंदबाज का नाम, जिसने देश के लिए सबसे पहले हैट्रिक लेने का कारनामा किया। आइए ऐसे ही क्रिकेट से जुड़े सवालों के जवाब जानते हैं।

Cricket Match
Cricket Quiz: क्रिकेट सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है। गेंद और बल्ले के इस खेल को लगभग हर व्यक्ति देखना पसंद करता है। आज हम आपके सामने क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब इस खेल को पसंद करने वाले लोगों को जरूर पता होंगे। आइए आप भी ले लीजिए अपने ज्ञान का टेस्ट। सवाल 1-क्रिकेट की खोज किस शताब्दी में हुई थी? सवाल 2- क्रिकेट में ODI का मतलब क्या होता है? सवाल 3: क्रिकेट में गेंद का वजन कितना होता है? सवाल 4: सर डॉन ब्रैडमेन किस खेल के खिलाड़ी थे? सवाल 5: वानखेड़े स्टेडियम कहां है? सवाल 6: ICC का मुख्यालय कहां स्थित है? सवाल 7: भारत में पहला टेस्ट मैच कहां खेला गया था? सवाल 8: भारत के किस गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहली हैट्रिक ली थी? ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, खत्म हो गई इस भारतीय बॉलर की बादशाहत अब जान लीजिए इन सभी सवालों के जवाब उत्तर 1- 16वीं शताब्दी। उत्तर 2- वनडे इंटरनेशनल यानी 50 ओवर का मैच। उत्तर 3- 155 ग्राम से 168 ग्राम के बीच उत्तर 4- क्रिकेट। उत्तर 5: मुंबई। उत्तर 6: दुबई। उत्तर 7: बॉम्बे जिमखाना मैदान। उत्तर 8: चेतन शर्मा। ये भी पढ़ें:- बाबर आजम के बाद कौन होगा पाकिस्तान टीम का कप्तान? इस खिलाड़ी के नाम पर हो रही चर्चा


Topics:

---विज्ञापन---