Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

इस दिन होगा WPL 2026 मेगा ऑक्शन, हो गया बड़ा ऐलान, नोट कर लीजिए तारीख

WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग का चौथा संस्करण साल 2026 में खेला जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट के 3 सफल सीजन आयोजित हो चुके हैं. चौथे सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिसमें दुनिया के कई स्टार खिलाड़ियों का बाजार सजेगा. कई खिलाड़ी मालामाल होंगे, तो कई खिलाड़ियों की किस्मत का भी इम्तिहान होगा. आइए जानते हैं आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन कब होगा?

WPL 2026 Mega Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला संस्करण साल 2023 में खेला गया था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहला खिताब जीता था. अब तक इस टूर्नामेंट के तीन सीजन खेले जा चुके हैं. चौथा सीजन साल 2026 में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले महिला प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन 2026 का आयोजन होगा. आगामी सीजन मेगा ऑक्शन के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. इसके अलावा आगामी सीजन के लिए कुछ नए नियम कानून लाए गए हैं. आइए समझते हैं पूरा मामला.

कब होगा मेगा ऑक्शन?

सभी फ्रेंचाइजियों को 5 नवंबर तक अपने खिलाड़ियों को बरकरार रखने का निर्णय अंतिम रूप देने को कहा गया है, जबकि डब्ल्यूपीएल की मेगा नीलामी 26 से 29 नवंबर के बीच तय की गई है.

---विज्ञापन---

बीसीसीआई के अनुसार, एक फ्रेंचाइजी अधिकतम तीन भारतीय कैप्ड खिलाड़ी, दो विदेशी खिलाड़ी या दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. अगर कोई टीम पांच खिलाड़ियों का पूरा कोटा रिटेन करना चाहती है, तो कम से कम एक अनकैप्ड खिलाड़ी होना जरूरी है.

---विज्ञापन---

रिटेन किए गए खिलाड़ियों का मूल्यांकन निम्नलिखित मूल्य स्लैब के अंतर्गत किया जाएगा

रिटेंशन 1 - 3.50 करोड़ रुपये

रिटेंशन 2 - 2.50 करोड़ रुपये

रिटेंशन 3 - 1.75 करोड़ रुपये

रिटेंशन 4 - 1 करोड़ रुपये

रिटेंशन 5 - 50 लाख रुपये

ये भी पढ़ें: IND vs WI: जसप्रीत बुमराह का नाम इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

जो टीमें 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेंगे. उनके पर्स से 9.25 करोड़ रुपये कट जाएंगे. इसके अलावा 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली फ्रेंचाइजी RTM कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी.

चार खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम को 8.75 करोड़ रुपये का नुकसान होगा और उसे एक RTM मिलेगा, जबकि तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली टीम के पास दो RTM उपलब्ध होंगे, और इसी तरह आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: India vs West Indies, 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जलवा, अब हासिल किया ये मुकाम

विकल्प संख्याबरकरार रखे गए खिलाड़ीआरटीएम उपलब्धपर्स कटौती (₹ करोड़ में)नीलामी के लिए शेष राशि (₹ करोड़ में)
1509.255.75
2418.756.25
3327.757.25
42369
5143.511.5
605015


Topics:

---विज्ञापन---