TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, पहली बार ये खिलाड़ी बना कप्तान

WI vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए रोस्टन चेस को वेस्टइंडीज टीम का कप्तान बनाया गया है, जो पहली बार टीम की कप्तानी करने वाले हैं। इसके अलावा कई खिलाड़ियों को पहली बार टीम में मौका मिला है।

वेस्टइंडीज टीम (https://www.windiescricket.com/)
WI vs AUS Test Series: वेस्टइंडीज की टीम हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर थी, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली गई। इन दोनों ही सीरीज में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है। अब वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सत्र 2025-27 के लिए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है।

ये खिलाड़ी पहली बार बना कप्तान

इस घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की कमान पहली बार रोस्टन चेस को दी गई। इसके अलावा रोस्टन स्पिन गेंदबाजी की भी अगुवाई करेंगे। अब उनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने की कड़ी चुनौती होने वाली है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और शमर जोसेफ करेंगे। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं जोहान लेने और एंडरसन फिलिप को भी टीम में शामिल किया गया है। केवलन एंडरसन को पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि अपने हालिया वनडे फॉर्म के दम पर कीसी कार्टी ने टीम में दमदार वापसी की है। वनडे टीम के उपकप्तान ब्रैंडन किंग को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। टीम का ऐलान करते हुए हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा "मैं वास्तव में इस सीरीज का इंतजार कर रहा हूं क्योंकि हम मजबूती से शुरुआत करना चाहते हैं और इस चक्र के दौरान अपने घरेलू मैदान को एक किला बनाना चाहते हैं, हमारे फैंस हमारे सपोर्ट में साथ हैं। मैच चुनौतीपूर्ण होंगे लेकिन मुझे खिलाड़ियों के इस कोर पर विश्वास है, और वे हमारे फैंस को खुश करने के लिए उत्सुक हैं।"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उप कप्तान), केवलन एंडरसन, क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेन, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स। ये भी पढ़ें:- बेंगलुरु भगदड़ मामले पर आया राहुल द्रविड़ का बयान, कह गए दिल छू लेने वाली बात


Topics:

---विज्ञापन---