Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेल दी है. 24 दिसंबर को दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर अपने फैंस को नए साल से पहले तोहफा दिया है. उन्होंने अपने विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और लगभग चारों दिशा में रन बनाया. वह शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेलकर आंध्र प्रदेश के खिलाफ समा बांध दिया.
विराट कोहली का एक और धांसू शतक
विराट कोहली ने इस मैच में 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वह खबर लिखे जाने तक 94 गेंदों में 118 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके के अलावा 3 छक्के भी अब तक जड़ दिए हैं. विराट कोहली ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक और एक अर्धशतक बनाया था. अब एक बार फिर विराट कोहली ने धमाल मचा दिया है. कोहली के शतक को आंध्र की ओर से हिस्सा ले रहे स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी नहीं रोक सके. उनकी गेंदों पर भी विराट ने शानदार बल्लेबाजी की. नितीश को आईपीएल के लिए सनराइजर्स हैदराबाद 6 करोड़ रुपये देती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रोहित को लेकर इतना क्रेज! जयपुर के स्टेडियम में भारी भीड़, स्टैंड्स से फैंस ने लगाया ये नारा
---विज्ञापन---
रोहित शर्मा ने भी मचाया तहलका
विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन रोहित शर्मा भी मुंबई की ओर से हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ शानदार 152 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया. इस पारी में उन्होंने 18 चौके के अलावा 9 छक्के जड़े. उन्होंने 164.89 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. रोहित की तूफानी पारी के दमपर मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. सिक्किम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने 30.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने इस क्रिकेटर को बताया एशेज में इंग्लिश टीम का विलेन, कहा- ‘जो रूट जैसा टैलेंट है लेकिन…’